पटना : बिहारप्रदेश का पुलिस महकमा 22 से 27 फरवरी के बीच पुलिस सप्ताह मनायेगा. इस बार इसका मुख्य थीम महिला सुरक्षा होगा. इसके साथ ही बाल विवाह और दहेज विरोधी अभियान से जुड़े मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाने के लिए कई स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. इस छह दिवसीय समारोह में 22 फरवरी को उद्घाटन कार्यक्रम और कुछ इंडोर गेम होंगे. 24 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें शरीक होंगे और बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में पुलिस परेड की मुआयना करेंगे.
इस दौरान वह श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे. महिला सुरक्षा, दहेज और बाल विवाह के विरोध में पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक करने से जुड़े कई कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गयी है. पुलिस वीक के लिए नोडल पदाधिकारी एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल को बनाया गया है, जिनकी देखरेख में सभी कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है.
इस पुलिस वीक के दौरान निर्धारित किये गये कार्यक्रम सभी जिलों में भी आयोजित करवाये जायेंगे. इस बार पुलिस वीक के दौरान छह अलग-अलग विषयों पर मंथन भी किये जायेंगे, जिसमें सभी रैंक के पुलिस कर्मी शामिल होंगे. इसमें इंस्ट्रक्टर या रिसोर्स पर्सन की भूमिका में पुलिस महकमा के आला अधिकारियों के अलावा दूसरे राज्यों से आये कुछ विषयों के एक्सपर्ट भी निभायेंगे. जिन विषयों पर पुलिस कर्मी मंथन करेंगे, उनमें साइबर क्राइम, गैर-अतिवादी या गैर-अलगाववाद, आतंकवाद, वीवीआइपी सुरक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव संसाधन प्रबंधन शामिल हैं. प्रत्येक दिन एक-एक विषय पर गहन मंथन किया जायेगा. किस विषय पर कौन से एक्सपर्ट अपना वक्तव्य देंगे, इसे फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है.