19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एके-47 रखने वाले धाकड़ नहीं चढ़ रहे पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामला

पटना : रंगदारी वसूलने वाले धाकड़ अपराधियों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पायी है. रंजीत चौधरी गैंग पुलिस के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है. रंजीत के बेहद करीबी पवन चौधरी, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह जैसे अपराधी पुलिस को छका रहे हैं. क्योंकि इस गैंग का दूसरे स्टेट में भी तगड़ा नेटवर्क है. […]

पटना : रंगदारी वसूलने वाले धाकड़ अपराधियों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पायी है. रंजीत चौधरी गैंग पुलिस के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है. रंजीत के बेहद करीबी पवन चौधरी, अभिषेक सिंह, मनोज सिंह जैसे अपराधी पुलिस को छका रहे हैं. क्योंकि इस गैंग का दूसरे स्टेट में भी तगड़ा नेटवर्क है.
खास करके यूपी और झारखंड का कुछ इलाका इन अपराधियों के लिए पनाहगार बना हुआ है. यहां बता दें कि इस गैंग के पास एके-47 बहुत पहले थे, इससे भी अत्याधुनिक असलहे इन अपराधियों ने जुटा लिये हैं. यह गैंग हथियार और अपने खूंखार इरादे के बूते रंगदारी वसूल रहा है. हत्या की सुपारी ले रहा है, दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. वहीं बालू ठेकेठदार गुड्डू सिंह और धीरज सिंह को धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अब तक छुटभईयों को ही गिरफ्तार कर सकी है.
बड़े अपराधी अब भी पकड़ से दूर हैं.
पुलिस ने स्वीकार की है अपराधियों की चुनौती
बिहटा में बालू ठेकेदारों को धमकी दिये जाने के बाद पटना पुलिस ने अपराधियों की धमकी को एक तरह से स्वीकार किया है. पुलिस का कैंप जारी है. गठित की गयी एसआइटी में सिटी एसपी रविंद्र कुमार, एएसपी अॉपरेशन राकेश दूबे, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे, डीएसपी फुलवारी शरीफ रमाकांत समेत पूरी टीम लगी हुई है. आइजी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है. बड़े अपराधियों कि गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को भनक लगी है कि रंजीत का गैंग बिहार से बाहर चला गया है. यह लोग यूपी के बलिया में कहीं शरण लिये हुए हैं. पुलिस की एक टीम बलिया भी गयी है. बलिया में भी पवन चौधरी, अभिषेक सिंह और मनोज सिंह का सिक्का चल रहा है. वहां भी व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गयी है.
बलिया के लोकल अपराधियों से सांठ-गांठ करके यह लोग वहां भी हड़कंप मचाये हुए हैं. मतलब कि बिहार और यूपी दोनों जगहों की पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही है.
विकास के गैंग के छह अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार
रंगदारी मांगे जाने के मामले में एसआइटी ने अब तक नौबतपुर से विकास के गैंग काे गिरफ्तार किया है. छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन यह गिरफ्तारियां पुलिस को राहत देने वाली नहीं हैं. जब तक बड़े अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते हैं. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें