Advertisement
बिहार : बंद मकान से लाखों की चोरी
पूर्व प्रखंड प्रमुख का घर दो िदनों तक खंगाला फतुहा : पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजू देवी के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आश्चर्य की बात है कि दो दिनों तक दो मंजिले घर के चप्पे-चप्पे को चोरों ने खंगला, लेकिन आसपास के लोगों को भनक […]
पूर्व प्रखंड प्रमुख का घर दो िदनों तक खंगाला
फतुहा : पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजू देवी के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आश्चर्य की बात है कि दो दिनों तक दो मंजिले घर के चप्पे-चप्पे को चोरों ने खंगला, लेकिन आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. नकदी और जेवरात सहित पांच लाख से अधिक के सामान की चोर ले गये.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पुनपुन पुल के पास पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजू देवी का दो मंजिला मकान है, लेकिन वे पूरे परिवार के साथ पटना में रहती हैं.कभी-कभी इनके ससुर अरुण कुमार सिंह आते-जाते थे, जो पिछले एक सप्ताह से अपने पैतृक गांव भिखुखा में रह रहे थे. इसी का फायदा उठा कर रविवार और सोमवार की रात दो दिनों तक चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे और दो मंजिले मकान के छह कमरों को दो दिनों तक आराम से खंगाला और 50 हजार नकद, कीमती समान और जेवरात सहित पांच लाख से अधिक की चोरी कर ली.
पीड़िता पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजू देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह हमें फोन कर पड़ोसियों ने जानकारी दी कि आपके घर का ताला टूटा है. जब हम पहुंचे तो मेरे होश उड़ गये. चोरों ने अलमारी और दीवान को भी खंगाल कर सभी कीमती समान ले गये थे. इघर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने पहुंच कर मामले की जांच में जुटे गये. उन्होंने बताया की जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement