Advertisement
पटना : गायब अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
पटना/बिक्रम : मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने बिक्रम एवं दुल्हिनबाजार प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी गायब, तो कई काम पूरा नहीं करने के आरोप में पकड़े गये. डीएम ने इन सभी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने पाया कि बिक्रम के प्रखंड […]
पटना/बिक्रम : मंगलवार को डीएम कुमार रवि ने बिक्रम एवं दुल्हिनबाजार प्रखंड, अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी गायब, तो कई काम पूरा नहीं करने के आरोप में पकड़े गये. डीएम ने इन सभी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने पाया कि बिक्रम के प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर राम माह जनवरी से लगातार अनुपस्थित हैं. उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर राम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राहुल चौधरी को उपस्थिति पंजी नहीं बनाने पर स्पष्टीकरण मांग वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रम एवं नाजिर से अनुपयोगी राशि से संबंधित खाता बंद करने व मुख्य सचिव के निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया .
इन पर भी हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. दुल्हिनबाजार अंचल/प्रखंड में औचक निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि प्रखंड/अंचल में किसी भी लिपिक की कर्म पुस्तिका नहीं खोली गयी है. जिलाधिकारी ने तीन दिनों के अंदर सभी लिपिकों की कर्म पुस्तिका को संधारित एवं अद्यतन करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement