Advertisement
पटना : वाहन की खराबी से सेतु पर तीन घंटे लगा जाम
हाजीपुर की तरफ हुई थी खराबी, दिन भर रहा दबाव पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे कार्य की वजह से एक लेन पर वाहनों के परिचालन होने की स्थिति में सेतु पर वाहनों का दबाव पहले से ही बढ़ गया है. उस पर मंगलवार […]
हाजीपुर की तरफ हुई थी खराबी, दिन भर रहा दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने के चल रहे कार्य की वजह से एक लेन पर वाहनों के परिचालन होने की स्थिति में सेतु पर वाहनों का दबाव पहले से ही बढ़ गया है.
उस पर मंगलवार को हाजीपुर की तरफ पाया संख्या 13 के पास मालवाहक वाहन के खराब होने की वजह लगभग तीन घंटे तक सेतु पर जाम की स्थिति रही. यातायात पुलिस की मानें, तो पाया संख्या 13 के पास एक वाहन में खराबी आयी थी, जिसे बाद में क्रेन से हटाया गया. इस कारण मंगलवार की सुबह सुबह आठ बजे से लेकर 11 बजे तक जाम की स्थिति रही. इसी में धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन हो रहा था.
खराब पड़े वाहन को क्रेन से हटाये जाने के उपरांत भी वाहनों का दबाव कायम रहा. हालांकि, दोपहर दो बजे के बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. बताते चलें कि गांधी सेतु पर हाजीपुर से पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन महज पूर्वी वाले एक लेन पर हो रहा है. इसी लेन पर हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है.
यह व्यवस्था गायघाट में टोल प्लाजा के पास से आरंभ हो जाती है, जबकि पश्चिमी लेन पर हाजीपुर की तरफ निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement