22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुरक्षा बांध तोड़कर 25 फुट गड्ढे में गिरी बरातियों से भरी बस, 8 की मौत, लोगों ने बस को फूंका, ये हैं मृतकों के नाम

पटना : गोपालपुर थाने के अब्दुल्ला चक से बभौल जा रही बरातियों से भरी बस गौरीचक के पास सुरक्षा बांध से करीब 25 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. करीब 34 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है. हादसा […]

पटना : गोपालपुर थाने के अब्दुल्ला चक से बभौल जा रही बरातियों से भरी बस गौरीचक के पास सुरक्षा बांध से करीब 25 फुट गहरे गड्ढे में गिर गयी. हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. करीब 34 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है. हादसा शहर से करीब 20 किमी दूर पटना-गया स्टेट हाईवे पर गौरीचक थाने के कंडाप, गोपालपुर में सोमवार की रात करीब साढ़ आठ बजे हुआ.
घटनास्थल पर करीब आधा घंटा तक चीख-पुकार मची रही. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने बस में आग लगा दी. कुछ ही देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को एनएमसीएच ले जाने की कवायद शुरू हुई. हालांकि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. चार अन्य की मौत इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाते समय हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर कंडाप के पास बस अचानक कच्ची में उतर गयी और अनियंत्रित होकर पुनपुन तटबंध से नीचे तीन बार पलटती हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस काफी स्पीड में थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया है. पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 34 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. इनमें से कुछ मरीजों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. आसपास के कई थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है. घायलों में दूल्हे के करीबी रिश्तेदार शामिल हैं. बरात जयकुंवर के बेटे तूफान की थी. तूफान के भाई धीरज ने बताया कि मृतकों में उसके चचेरे भाई का मामा शामिल हैं. बस का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. मौके पर पहंचे अफसरों में डीआईजी राजेश कुमार, सिटी एसपी विशाल शर्मा, एसडीएम सदर भवेश मिश्रा, एसडीएम पटना सिटी राजेश रोशन शामिल रहे.
मृतक
सोनू केवट, पिता उमेश केवट अब्दुल्ला चक
टुनटुन केवट, पिता बाढू केवट अब्दुल्ला चक
झूमन केवट, पिता होरिल केवट बासो िबगहा, धनरूआ
लोथा केवट, पिता रामनाथ केवट, धरहरा, पुनपुन
सोनू केवट, पिता उपेंद्र केवट गगौर
सुरेश केवट, पिता मिथलेश केवट, पुरनूर िबगहा, नालंदा
ईशू, िपता संतोष कुमार, रानीपुर, पटना सिटी
(देर रात तक एक की पहचान नहीं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें