नयी दिल्ली :केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के 13 सर्वाधिक पिछड़े जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कामकाज की समीक्षा की. सरकार देश के 115 सर्वाधिक पिछड़े जिलों का रूपांतरण करने पर ध्यान केंद्रित किया है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि स्कीम का लाभ उनतक पहुंचे.
पिछले वर्ष नवंबर में नीति आयोग ने केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों के प्रयासों के बीच तालमेल बिठाने के लिए प्रभारी पद पर अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की थी. प्रभारी के साथ अपनी पहली बैठक में पासवान ने 13 सर्वाधिक पिछड़े जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के प्रभावी ढंग से काम करे इस संदर्भ में कार्ययोजना तैयार करने के लिए उनकी प्रतिक्रियाएं लीं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गरीब लाभार्थियों को सब्सिडी प्राप्त खाद्यान्न की आसानी से बिक्री के लिहाज से जरूरी पीडीएस की दुकानों के आधुनिकीकरण, एफसीआइ के गोदामों तथा अन्य जरूरी आधारभूत ढांचों के निर्माण के बारे में मंत्री ने चर्चा की. बिहार के 13 सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से पांच नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं तथा बाकी जिले सामाजिक आर्थिक संकेतकों पर पिछड़े हैं.