21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में उदाहरण पेश करेगा भाजपा का फैसला

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा एनडीए में असंतोष फैलने की बात कहने पर कहा है कि एनडीए गठबधंन का ताजा फैसला गठबंधन की राजनीति में उदाहरण पेश करेगा. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि वे बयान देने से पहले राज्य की ताजा स्थिति से अवगत […]

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा एनडीए में असंतोष फैलने की बात कहने पर कहा है कि एनडीए गठबधंन का ताजा फैसला गठबंधन की राजनीति में उदाहरण पेश करेगा. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि वे बयान देने से पहले राज्य की ताजा स्थिति से अवगत हो लिया करें. राजग की एकजुटता देख हताश तेजस्वी मनगढ़ंत बयान देकर जनता को भरमा रहे हैं लेकिन उपचुनाव में जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
पांडेय ने कहा कि भाजपा ने गठबंधन के साथी दल को उपचुनाव में चुनाव लड़ने का आंमत्रण देकर नयी परंपरा की शुरुआत की है. यह परंपरा न सिर्फ गठबंधन की राजनीति में उदाहरण पेश करेगा, बल्कि गठबंधन की राजनीति के लिए सकारात्मक संदेश होगा. तेजस्वी जिन नेताओं का माला जप अपनी ओर आने की टकटकी लगाये हुए हैं, वैसे नेता पूरी निष्ठा के साथ राजग में सफर के साथी हैं. तेजस्वी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. तीनों सीटों पर राजग की जीत तय है.
पांडेय ने कहा कि जेल में बैठ कर भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भ्रष्टाचार की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने लालू के सत्तापक्ष को ‘स्वयंघोषित देशभक्त’ वाले बयान पर कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर जो व्यक्ति जेल की सजा काट रहा हो और जिनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त हो, वे दूसरों को नैतिकता की पाठ न पढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें