Advertisement
बिहार : छात्र संघ चुनाव में 50 चक्र चलीं गोलियां, पथराव, जानें अन्य जिलों का हाल
सासाराम (रोहतास) : श्री शंकर कॉलेज तकिया में रविवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ दर्जनों राउंड गोलियां भी चलीं. पुलिसकर्मियों ने छात्रों को खदेड़ कर हालात पर काबू किया, जिसके बाद मतदान हुआ. चुनाव के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान को […]
सासाराम (रोहतास) : श्री शंकर कॉलेज तकिया में रविवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ दर्जनों राउंड गोलियां भी चलीं. पुलिसकर्मियों ने छात्रों को खदेड़ कर हालात पर काबू किया, जिसके बाद मतदान हुआ. चुनाव के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान को लेकर दोनों पक्षों (राजद-जदयू) के समर्थक आपस में भिड़ गये.
करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही. इसी बीच एक पक्ष के बाइक सवार समर्थक भी मौके पर पहुंच गये और देखते-ही-देखते तकिया कॉलेज का मैदान रणभूमि बन गया. बाइक के साइलेंशर से पिस्टल से फायर की तरह तीन बार आवाज हुई. इस पर दूसरे पक्ष के समर्थक समझ बैठे कि विरोधी खेमे ने फायरिंग शुरू कर दी है. इसके बाद उन्होंने भी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 50 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आ रही है.
आरा में हंगामे के बीच 17.40% हुआ मतदान
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के इतिहास में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को मतदान संपन्न हो गया. विवि के ऐतिहासिक छात्र संघ चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. हंगामा और लाठीचार्ज के बीच मतदान महज 17.40 फीसदी रहा.
मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक बीएड विभाग में रहा तो सबसे कम महिला कॉलेज में देखने को मिला. बीएड विभाग में जहां 85 फीसदी वोट पड़े वहीं महिला कॉलेज व एसबी कॉलेज में सबसे कम नौ फीसदी के करीब मतदान हुआ. मतदान के दौरान कई कॉलेजों में हंगामा हुआ. सुबह नौ बजे से मतदान के प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन लगभग सभी केंद्रों पर विलंब से मतदान शुरू हुआ. मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे संपन्न हुई. इस बीच एसबी कॉलेज में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. रविवार के दिन विवि सहित सभी कॉलेजों में जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ती गयी. भोजपुर की धरती पर छात्र संघ चुनाव पहली बार हुआ.
समर्थक सुबह से ही मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी को पर्चा बांटते हुए भी नजर आये तथा बैलेट पेपर पर अपने-अपने समर्थकों के सामने मुहर लगाने के लिए प्रत्याशी को लुभाते हुए भी दिखे.
बक्सर में छात्र संघ चुनाव में धांधली पर रोड़ेबाजी
बक्सर : छात्र संघ का चुनाव हिंसा की भेंट चढ़ गया. छात्रों द्वारा जमकर रोड़ेबाजी की गयी. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय प्रशासन चुनाव में धांधली कर रहा है. एसडीपीओ शैशव यादव सहित कई थाने की पुलिस मौके पर उग्र छात्रों को समझाने में जुटी रही. छात्रों का आरोप था कि एमवी कॉलेज के गेट पर खड़े विद्यालय प्रशासन के लोग कुछ चिह्नित प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दे रहा है.
कॉलेज गेट के बाहर खड़े अन्य प्रत्याशी इस बात पर भड़क उठे. प्रत्याशियों के समर्थकों को जब इस बात की जानकारी तो वह सीधे तौर पर विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए हिंसक झड़प व रोड़ेबाजी पर उतारू हो गये. प्रत्याशियों की इस रोड़ेबाजी में मतदान प्रक्रिया काफी देर तक बाधित रही. छात्र चुनाव संघ में कुल 67 प्रत्याशी खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement