उद्घाटन. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में बोलीं सुमित्रा महाजन
Advertisement
लोकतंत्र के चारों स्तंभों में हो संतुलन
उद्घाटन. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में बोलीं सुमित्रा महाजन विजय चौधरी ने कहा: अविश्वास प्रस्ताव की तरह विश्वास प्रस्ताव के लिए भी बने नियमावली पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, भारत प्रक्षेत्र के छठे सम्मेलन का शनिवार को विधिवत आगाज हो गया. सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल के ज्ञान भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में लोकसभा […]
विजय चौधरी ने कहा: अविश्वास प्रस्ताव की तरह विश्वास प्रस्ताव के लिए भी बने नियमावली
पटना : राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, भारत प्रक्षेत्र के छठे सम्मेलन का शनिवार को विधिवत आगाज हो गया. सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल के ज्ञान भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकतंत्र में विधायिका की भूमिका को रेखांकित करते हुए इसके चारों स्तंभों में संतुलन की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल विकास में निहित है और विकास का लक्ष्य हासिल करने में सबका सहयोग जरूरी है. लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को मजबूती से अपनी बात रखने को डिबेट की ट्रेनिंग देने के लिए स्पीकर रिसर्च इनिशिएटिव की वकालत की. साथ ही विधायी निकायों के जनता तक पहुंचने के लिए सिविल सोसाइटी को बेहतर माध्यम बताया.
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सस्टेनेबल डेवपलमेंट के लिए संसद और विधानमंडलों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण की मांग की. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिन बाद भी संसद या विधानमंडलों में 20% से ज्यादा महिलाओं की संख्या नहीं बढ़ी है. महिलाओं को अधिकार संपन्न व सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है.
राज्यसभा ने महिला आरक्षण बिल को पास कर दिया है. लोकसभा के लिए अध्यक्ष खुद पहल करें. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने लोकसभा और विधानसभाओं में अविश्वास मत प्रस्ताव की तरह ही विश्वास मत प्रस्ताव पेश करने के लिए नियमावली बनाने की मांग रखी. करीब साढ़े तीन घंटे चले कार्यक्रम के दौरान सीपीए की चेयरमैन इमिलिया एम लिफाका ने भव्य स्वागत के लिए बिहार का धन्यवाद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement