पटना : 12 मार्च से प्रस्तावित ‘गांधी सद्भावना यात्रा’ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज बिहार वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के ऑफिस में मीटिंग की गयी. बैठक में यात्रा से संबंधित पोस्टर, बैनर और स्लोगन लेखन के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही पदयात्रियों की सुविधा के लिए हल्का नाश्ता और कपड़ों की व्यवस्था पर भी विमर्श हुआ.
चंपारण के बरहरवा लखन सेन गांव से 12 मार्च को शुरू होगी ‘गांधी सद्भावना यात्रा’
इस महत्वपूर्ण बैठक में लैंडेसा के विनय ओहदार, बचपन बचाओ आंदोलन के मुख्तारुल हक, भूख मुक्त बिहार अभियान के प्रमोद कुमार सिंह, सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी के जॉइंट डायरेक्टर बालेंदुशेखर मंगलमूर्ति, स्वपन मजूमदार, दलित अधिकार मंच के कपिलेश्वर राम, अदिति के सुबोध, मकेश्वर रावत जैसे समाज सेवी उपस्थित थे. गांधी सद्भावना यात्रा को लेकर अगली मीटिंग 24 फरवरी को आयोजित है.