पटना: खराब मौसम का असर विमानों के परिचालन भी पड़ा. शुक्रवार की दोपहर बाद ही परिचालन शुरू हुआ. कुछ विमानों को डायवर्ट किया गया, तो कर गयीं, तो कुछ को रद्द करना पड़ा. विमानों का बदला समय : नया समर शिड्यूल एक जून से लागू हो गया.
जेट एयरवेज का विमान 2856 कोलकाता-रांची-पटना अब पटना सुबह 8.25 बजे पहुंचेगा. यहां से प्रस्थान का समय सुबह 8.50 बजे है. एयर इंडिया का विमान 9781/82 रांची-पटना-रांची अब दोपहर 2.10 बजे पहुंचेगा और प्रस्थान का समय दोपहर 2.30 बजे होगा.
बाकी विमान पुराने समय से ही चलेंगे. वहीं जेट की पटना से सीधे अहमदाबाद व इंदौर सेवा एक जून से बंद होगी. इन यात्रियों को विमान पकड़ने के लिए दिल्ली या कोलकाता की ओर रुख करना होगा.