Advertisement
बिहार : आतंकवादी अनवर ने जेहाद में शामिल होने के लिए खरीदी थी पिस्तौल, जाना चाहता था कश्मीर
गया : पिछले शनिवार को मारुफगंज मुहल्ले से संदिग्ध गतिविधि के कारण पकड़ा गया आतंकी मो अनवर ने पुलिस रिमांड में कबूल किया है कि वह अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपित मो तौसीफ से गया में तीन बार मिल चुका है. हालांकि, अनवर ने तौसीफ को तब एक आतंकी के रूप में जानने से इन्कार किया. […]
गया : पिछले शनिवार को मारुफगंज मुहल्ले से संदिग्ध गतिविधि के कारण पकड़ा गया आतंकी मो अनवर ने पुलिस रिमांड में कबूल किया है कि वह अहमदाबाद ब्लास्ट के आरोपित मो तौसीफ से गया में तीन बार मिल चुका है.
हालांकि, अनवर ने तौसीफ को तब एक आतंकी के रूप में जानने से इन्कार किया. उसने तौसीफ के व्यवहार के बारे में पूछताछ कर रहे पुलिस पदाधिकारियों व एटीएस की टीम को यह जानकारी दी है. अनवर ने यह कबूल किया है कि वह जेहाद के लिए कश्मीर जाना चाहता था. फेसबुक के माध्यम से वह कश्मीर के एक व्यक्ति से जुड़ा व तीन मर्तबा किसी बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए दो-दो हजार रुपये भी भेजे थे.
अनवर ने बताया है कि कश्मीर स्थित एक जेहादी संगठन से जुड़े उक्त व्यक्ति से जेहाद में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उसे एक हथियार के साथ कश्मीर आने को कहा गया था. इसके बाद वह मुंगेर से एक पिस्टल खरीदी और उसका फोटो उक्त कश्मीरी व्यक्ति के पास भेजा. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बड़ा हथियार यानी एके-47 का जुगाड़ करने का टास्क दिया था. हालांकि, यह संभव नहीं हो पाया था और इसकी व्यवस्था कश्मीर में ही किये जाने की बात हुई थी. पूछताछ में अनवर ने यह भी बताया है कि वह किसी को मारने के लिए जेहाद नहीं करना चाहता, बल्कि उसे मारने की कोशिश करने वालों से खुद को बचाने की बात सोचता है.
अनवर ने बताया है कि उसके साथ फेसबुक पर कश्मीर के अन्य कई युवक व एक युवती भी जुड़ी थी व उनसे जेहाद के बारे में बातचीत होती रहती थी. अनवर ने फेसबुक पर उर्दू में भी कई तरह के मैसेज भेजे हैं, जिसमें बम, गोली आदि की बातें लिखी गयी हैं. पूछताछ के दौरान अनवर हालांकि, अफसोस भी जता रहा था कि उससे गलती हो गयी और वह पकड़ा गया.
अनवर से यह भी पूछा गया कि कश्मीर बुला कर उसे सुसाइड बम के रूप में इश्तेमाल कर दिया जाता तो? इस पर अनवर का जवाब था कि मौत की तिथि खुदा ने पहले से ही मुकर्रर कर रखी है व जिस विधि से मौत आनी होगी वह आ ही जायेगी. अनवर से जिला पुलिस व एटीएस के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं व 72 घंटे की रिमांड अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को अनवर को वापस गया सेंट्रल जेल पहुंचा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement