Advertisement
बिहार : आठ माह में आठ बार बैंकॉक और कंबोडिया गया था गुलाम, 1.6 किग्रा सोना के साथ पकड़ा गया था
1.6 किग्रा सोना के साथ पकड़ा गया था एयरपोर्ट पर 47.74 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ पकड़ा गया था गुलाम सरवर चौथी बार स्कैनिंग कर जांच हुई तो बैग के हैंडल से निकला सोना पटना : गया एयरपोर्ट पर रविवार को 47.74 लाख रुपये मूल्य के 1.6 किग्रा सोने के साथ पकड़े गये […]
1.6 किग्रा सोना के साथ पकड़ा गया था
एयरपोर्ट पर 47.74 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ पकड़ा गया था गुलाम सरवर
चौथी बार स्कैनिंग कर जांच हुई तो बैग के हैंडल से निकला सोना
पटना : गया एयरपोर्ट पर रविवार को 47.74 लाख रुपये मूल्य के 1.6 किग्रा सोने के साथ पकड़े गये गुलाम सरवर ने जून 2017 से फरवरी 2018 की आठ महीने की अवधि में आठ बार कंबोडिया व थाइलैंड की यात्राएं की. सामान्य परिवार से आने वाले गुलाम सरवर की लगातार विदेश यात्राओं को देखते हुए जब संदेह के आधार पर 11 फरवरी को गया एयरपोर्ट पर पड़ताल की गयी तो उसके लगेज ट्रॉली बैग के हैंडल से 1.6 किग्रा सोना बरामद हुआ.
हैंडल के ऊपर स्टील का कवर कर उस पर इस तरीके से काला टेप लपेटा गया था कि चौथी बार फुल स्कैन करने पर सोना होने की बात पता चली. मंगलवार को कस्टम विभाग के आयुक्त विनायक चंद्र गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.
गया में साधारण कपड़े की दुकान : इनपुट में कस्टम विभाग को पता लगा कि पिछले साल जून महीने में ही गुलाम सरवर ने पासपोर्ट बनवाया और उसके बाद लगातार विदेश यात्राएं शुरू कर दी.
11 फरवरी को इसी इनपुट पर उसे रोक कर पूछताछ की गयी. जांच के दौरान उसके ट्रॉली बैग हैंडल के अंदर घुसा कर रखे गये सोने की छोटी-छोटी ईंटें व सिल्वर कोटिंग कर रखी गयी पतली छडें बरामद हुई. पूछताछ में गुलाम ने बताया कि उसे कपिंग थेरापी कराने के थाइलैंड जाना होता है. गया में साधारण कपड़े की दुकान चलाने वाले गुलाम की बात पर कस्टम को विश्वास नहीं हुआ.
वापसी में बार-बार बदलता रहा एयरपोर्ट : गुलाम सरवर ने कंबोडिया व थाइलैंड के लिए आठ बार यात्रा की. तीन बार कोलकाता, चार बार दिल्ली और एक बार गया एयरपोर्ट से उड़ान भरी. उसकी वापसी भी अलग-अलग एयरपोर्ट पर हुई. उसने चार बार दिल्ली, तीन बार गया और एक बार कोलकाता एयरपोर्ट पर वापसी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement