Advertisement
सेटेलाइट टाउन की योजना ड्रोन मैपिंग तक सिमटी
महानगर योजना समिति प्राधिकार का हुआ था गठन, सिर्फ फाइलों में ही चल रहा काम पटना : पटना शहर के क्षेत्र विस्तार के साथ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बनी योजना दो वर्षों से लटकी है. ग्रेटर पटना बसाने से लेकर सेटेलाइट टाउन बनाने और सिटी प्रोजेक्ट के लिए कई नये जगहों का विकास करने […]
महानगर योजना समिति प्राधिकार का हुआ था गठन, सिर्फ फाइलों में ही चल रहा काम
पटना : पटना शहर के क्षेत्र विस्तार के साथ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बनी योजना दो वर्षों से लटकी है. ग्रेटर पटना बसाने से लेकर सेटेलाइट टाउन बनाने और सिटी प्रोजेक्ट के लिए कई नये जगहों का विकास करने की योजना पर अब तक कागजों मे ही सिमटी है. दो वर्ष पहले मास्टर प्लान 2031 लागू होने के साथ ही बनी महानगर योजना समिति ने भी अब तक धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया है.
हालांकि केवल एक नयी सड़क निर्माण के लिए जमीन को चिह्नित करने व ड्रोन मैपिंग से उस भू-भाग पर सड़क के निर्माण का खाका जरूर तैयार किया गया. इसके अलावा समिति की ओर से पास नीतिगत योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए महानगर योजना प्राधिकार का भी एक वर्ष पहले ही गठन किया गया था.
सेटेलाइट टाउन का बेस किसी इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के आधार पर होगा. जो कंपनी प्लांट लगायेगी, उसको इसका विकास करना होगा. इसके अलावा मास्टर प्लान के पूरे क्षेत्र में पैकेट रूप से 10 से 12 जगहों पर एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत टाउन विकास किया जाना है. इसमें लोगों के ग्रीन फिल्ड को प्राधिकार मास्टर प्लान के तहत प्लाॅटिंग कर देगी. इसमें 70 फीसदी जमीन भू- मालिकों को निर्माण के लिए लौटा दिया जायेगा और 30 फीसदी जगह में सड़क, नाला, पानीव अन्य बुनियादी सुविधा का विकास करेगा.
अब तक केवल खाका ही हुआ तैयार
मास्टर प्लान 2031 के विकास की रूप रेखा जमीन पर उतरने का खाका महानगर योजना समिति प्राधिकार ने किया था. इसमें मास्टर प्लान में प्राधिकार ने मनेर से लेकर बंका घाट तक दो प्रमुख सड़क निर्माण का खाका तैयार किया है. पहली सड़क 80 मीटर चौड़ी फोर लेन की होगी. जो इलाहीबाद, बराइन नगर, नगवां, शिवाला, नौसा होकर जायेगी.
नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशन पर इस फोर लेन सड़क का निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. प्राधिकार के अभियंताओं ने इस नये सड़क के निर्माण के लिए डीजीपीएस मशीन के साथ जमीन को कर्णांकित कर पिलर आदि बनाने का काम भी शुरू कर दिया है. सर्वे की शुरुआत बिहटा मनेर रोड पर आनंदपुर के राजकीय बुनियादी स्कूल को एक सिरा मान कर किया जा रहा है. वहीं दूसरी 60 मीटर की टू लेन सड़क होगी जो जेठुली सबल होकर जायेगी.
– पायलट प्रोजेक्ट में पांच सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना
पायलट प्रोजेक्ट के तहत सौ एकड़ में 12 छोटे टाउनशिप मास्टर प्लान के तहत पांच सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना है. पूरे प्रोजेक्ट को तीन फेज में बांट का प्रेजेंटेशन किया जायेगा. पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए दिल्ली की कंपनी को बिहार महानगर योजना प्राधिकार समिति ने रखा है. इसमें अल्ट्रा डेवलप टाउनशिप को विकसित किया जाना है.प्राधिकार ने इसके लिए बिहटा, दनियावां, खुशरुपुर, नौबतपुर व फतुहा का चयन किया है. कुल 1170 वर्ग किमी का विकास होना है.
– 195 पंचायतों को किया गया है शामिल : मास्टर प्लान के तहत 1170 वर्ग किलोमीटर में 13 सीडी ब्लॉक बनाया गया है. इसमें छह शहरी इकाई मसलन, नगर निगम, नगर पंचायत व परिषद है. जिनको छोड़ कर प्राधिकार ग्राम पंचायत संपतचक, पुनपुन, नौबतपुर,मसौढ़ी, खुशरुपुर, धनरुआ व बिहटा का नक्शा पास करेगी. इसमें पटना के साथ कुल 195 पंचायत जोड़े गये हैं.
स्मार्ट सिटी की पटरी पर अभी तक नहीं चढ़ा पटना
पटना : केंद्र की ओर से पिछले साल जून में जारी तीसरी लिस्ट में वाइल्ड कार्ड से इंट्री पानेवाले पटना की स्मार्ट सिटी की राह अभी भी आसान नहीं है. स्मार्ट सिटी का खाका तैयार करने को लेकर करीब छह माह पहले स्पेन की कंपनी का चयन हुआ. इस कंपनी ने अभी तक शहर की धरती पर पैर नहीं रखा है. अलबत्ता शहर को अभी भी स्मार्ट सिटी की पहली डीपीआर तैयार होने का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के लिए बनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से तय स्मार्ट सिटी बनाने की जिस स्पेन की कंपनी का चयन हुआ है.
उसने भी दो माह में कुछ नहीं किया है.
दो माह से मैनपावर ही जुटा रही स्पेन की कंपनी स्मार्ट सिटी के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बीते 22 नवंबर को स्पेन की कंपनी का चयन हुआ था. बैठक में स्मार्ट सिटी में स्पेन की कंपनी इप्टिसा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी काे काम दिया गया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर बताते हैं कि कंपनी को मैनपावर जुटाने के लिए समय दिया गया था, अब अगले सप्ताह इसकी समीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement