Advertisement
रौनक हत्याकांड, चारों आरोपितों के नार्को समेत चार टेस्टों की मिली अनुमति
पटना सिटी : रौनक हत्याकांड को अंजाम देने वाले जेल में बंद विक्की, तीन संदिग्ध परशुराम पासवान, राशिद अमीन उर्फ बिट्टू व जयराम कुमार का नार्को टेस्ट होगा. गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अनुमति मिल गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो एसीजेएम ख्याति सिंह के कोर्ट में प्रभारी एसीजेएम रौनक हत्याकांड […]
पटना सिटी : रौनक हत्याकांड को अंजाम देने वाले जेल में बंद विक्की, तीन संदिग्ध परशुराम पासवान, राशिद अमीन उर्फ बिट्टू व जयराम कुमार का नार्को टेस्ट होगा. गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अनुमति मिल गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो एसीजेएम ख्याति सिंह के कोर्ट में प्रभारी एसीजेएम रौनक हत्याकांड में नार्को टेस्ट से जुड़े मामले पर सुनवाई की.
इसमें विक्की के साथ तीनों संदिग्धों को नार्को, ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफी व साइकोमेट्री टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है. इनकी जांच परिवार के एक सदस्य व वकील की मौजूदगी में होगी. इधर कोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति मिलने के बाद पिता सुधीर कुमार बताते हैं कि उन्हें कोर्ट व पुलिस
पर भरोसा है.
क्या है मामला : गौरतलब है कि कुम्हरार के चाणक्य नगर मुहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर सुधीर कुमार के 16 वर्षीय पुत्र रौनक को 17 जनवरी को स्कूल जाने के दौरान विक्की ने 25 लाख रुपये के लिए अगवा कर लिया था. 19 जनवरी को विक्की के शृंगार दुकान से रौनक का शव मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement