Advertisement
चितकोहरा ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर कूदी छात्रा
पटना. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा ओवरब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक पर एक छात्रा (16) बुधवार को दिन में कूद गयी. उसे कूदते हुए देख कर लोगों ने हो-हल्ला किया और फिर दौड़ कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. इसके बाद उसे किसी तरह से रेलवे ट्रैक से हटाया. छात्रा फुलवारी ब्लॉक के समीप की रहने […]
पटना. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा ओवरब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक पर एक छात्रा (16) बुधवार को दिन में कूद गयी. उसे कूदते हुए देख कर लोगों ने हो-हल्ला किया और फिर दौड़ कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. इसके बाद उसे किसी तरह से रेलवे ट्रैक से हटाया. छात्रा फुलवारी ब्लॉक के समीप की रहने वाली है. काफी भीड़ देख कर उसके मुहल्ले का एक युवक वहां रूका तो उसने पहचान लिया और तुरंत ही उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी. पुलिस भी पहुंच गयी और फिर उसे इलाज के लिए आशियाना के रामनगरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे कमर व शरीर के अन्य अंगों में काफी चोट है और वह बोलने में असमर्थ थी. जिसके कारण पुलिस ने पूछताछ नहीं की.
परिजनों से जब उसके कूदने का कारण पूछा तो उन लोगों ने भी अनभिज्ञता जतायी. पिता ने केवल यह बताया कि उसने कुछ देर में आने की बात कही थी और घर से निकली थी. अब छात्रा के होश में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. छात्रा इंटर में पढ़ती है. हालांकि इस तरह ओवरब्रिज से कूद कर खुदकुशी करने के प्रयास के मामले में पुलिस की छानबीन जारी है.
गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है. उन्होंने बताया कि छात्रा नाबालिग है. दूसरी ओर अस्पताल में एडमिट होने के कारण राजीव नगर पुलिस ने भी छात्रा से पूछताछ की. हालांकि छात्रा का कहना है कि वह चितकोहरा गोलंबर पर खड़ी थी और उसे पता नहीं है कि वह कैसे नीचे गिर गयी. उसे किसी ने ढकेल दिया या खुद गिर गयी, इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement