Advertisement
बिहार : आईटीआई परीक्षा को लेकर विभाग सख्त, दो केंद्रों की परीक्षा रद्द
पटना : आईटीआई की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (सेमेस्टर) के दौरान कदाचार करनेवाले दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. विभाग कुछ कर्मचारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायेगी. विभाग ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर यह सख्त कदम उठाया है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार […]
पटना : आईटीआई की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (सेमेस्टर) के दौरान कदाचार करनेवाले दो परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. विभाग कुछ कर्मचारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायेगी. विभाग ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर यह सख्त कदम उठाया है.
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह व निदेशक डाॅ आशिमा जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
विभाग को बीते दिनों दो निजी आईटीआई परीक्षा केंद्र पर कदाचार की शिकायत मिली थी. एक केंद्र बिहारशरीफ का श्रेया आईटीआई और दूसरा पटना जिले का ब्रह्मपुर आईटीआई है. विभाग के अनुसार श्रेया में परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के मालिक व साथियों के सहयोग से परीक्षा बाधित की. केंद्र पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें धमकाया.
इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. साथ ही परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करने संबंधी लिखित घोषणा भी ली गयी है. विभाग ने 22 से 24 जनवरी तक सेमेस्टर तीन की व्यवहारिक परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी है. ब्रह्मपुर आईटीआई में परीक्षा संबंधी अनियमितताएं विभाग की जानकारी में आयी है. विभागीय जांच टीम ने पाया कि केंद्र पर अनियमितता हुई है.
फीटर के जॉब को केंद्र की वर्कशॉप से बाहर ले जाकर बनाया गया. परीक्षा में लगे एक कर्मी ने अवैध वसूली की, जो प्रथम दृष्टया सही पाया गया. कार्रवाई करते हुए उसे परीक्षा से मुक्त कर दिया गया है.
नये केंद्राधीक्षक व वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चिह्नित कर्मी के विरुद्ध सहायक निदेशक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. ब्रह्मपुर आईटीआई की 19 से 31 जनवरी तक की व्यवहारिक परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मंत्री ने कहा है कि हर हाल में परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement