Advertisement
घास काटने को लेकर चले लाठी व डंडे, एक की मौत
दुल्हिनबाजार की घटना, मारपीट में एक घायल दुल्हिनबाजार : डुमरी गांव में मंगलवार को आहर पर घास काटने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व खंती चली. इस दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं एक घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जानकारी के अनुसार […]
दुल्हिनबाजार की घटना, मारपीट में एक घायल
दुल्हिनबाजार : डुमरी गांव में मंगलवार को आहर पर घास काटने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व खंती चली. इस दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं एक घायल वृद्ध को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बाहर एक आहर है, जिसके एक ओर शैलेश यादव का खेत है, तो दूसरी ओर अरविद यादव का खेत है. वहीं दोनों का कहना है कि आहर मेरा है. जब मंगलवार की शाम शैलेश यादव के परिजनों ने आहर पर घास काटने गया तो अरविंद यादव ने उसे मना करने लगा. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा.
सूचना पाकर दोनों के परिजन आहर के पास जुट गये और आपस में उलझ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व खंती चली, जिसमें एक पक्ष के 40 वर्षीय शैलेश यादव खंती के मार से गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष से 60 वर्षीय अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल को इलाज के लिए दुल्हिनबाजार पीएचसी लाया गया. जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने पीएमसीएच भेज दिया. सूचना पाकर डुमरी गांव पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी और पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement