Advertisement
बख्तियारपुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा
बख्तियारपुर/ मोकामा : बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन के खुलने से जुड़ी गलत सूचना के प्रसारण को लेकर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यह घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर राजगीर–हावड़ा पैसेंजर खड़ी थी. इधर, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पटना–कटिहार इंटर सिटी पहुंची. वहीं, कटिहार […]
बख्तियारपुर/ मोकामा : बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन के खुलने से जुड़ी गलत सूचना के प्रसारण को लेकर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यह घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर राजगीर–हावड़ा पैसेंजर खड़ी थी. इधर, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पटना–कटिहार इंटर सिटी पहुंची. वहीं, कटिहार इंटर सिटी के पहले खुलने की सूचना प्रसारित हो गयी, जिसको लेकर बाढ़ व मोकामा की ओर जाने वाले यात्री राजगीर-हावड़ा पैसेंजर से उतर कर कटिहार इंटर सिटी में सवार हो गये, लेकिन पहले राजगीर पैसेंजर ही प्लेटफॉर्म संख्या तीन से खुल गयी. इससे गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ केंद्र के पास जाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
रेलकर्मियों के समझाने पर भी उग्र यात्री मानने को तैयार नहीं थे. हंगामे की सूचना से जीरआपी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कटिहार इंटरसिटी के खुलने तक तकरीबन 20 मिनट तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement