18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौनक हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपित परशुराम व जयराम ने किया नार्को टेस्ट से इन्कार!

पटना सिटी :रौनक हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. हत्याकांड के आरोपियों में शामिल परशुराम पासवान और जयराम कुमार ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं दी है. पुलिस ने उनसे जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा लिया है. हत्याकांड में दो संदिग्धों के नार्को […]

पटना सिटी :रौनक हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. हत्याकांड के आरोपियों में शामिल परशुराम पासवान और जयराम कुमार ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति नहीं दी है. पुलिस ने उनसे जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा लिया है. हत्याकांड में दो संदिग्धों के नार्को टेस्ट से पीछे हटने की बात पिता सुधीर कुमार की ओर से कही गयी है.
रौनक के पिता सुधीर कुमार बताते है कि दो संदिग्धों की ओर से सोमवार को व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया गया है कि पुलिस के दबाव में आकर उसने टेस्ट के लिए सहमति दी थी, लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं है, ऐसे में वह टेस्ट नहीं देना चाहते हैं. पीड़ित पिता ने सवाल उठाये हैं कि जब वह घटना में शामिल नहीं है, तो फिर टेस्ट से क्यों पीछे हट रहा है.
इधर थानाध्यक्ष ने कहा-मजिस्ट्रेट के समक्ष रखेंगे पक्ष : इस मामले में अगमकुआं के थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि न्यायालय की ओर से एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनके समक्ष आरोपित परशुराम पासवान व जयराम कुमार अपना पक्ष रखेंगे. व्यवहार न्यायालय गायघाट में एसीजेएम ख्याति सिंह के कोर्ट में अगमकुआं पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए शनिवार को आवेदन दिया था.
क्या है मामला
बताते चले कि कुम्हरार के चाणक्य नगर मुहल्ला निवासी प्रोपर्टी डीलर सुधीर कुमार का 16 वर्षीय पुत्र रौनक जो नवम वर्ग का छात्र है, वो 17 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के दरम्यान फार्म भरने का झांसा देकर मुहल्ला में रहने वाला विक्की अगवा कर बाइक से ले जाता है. जहां हत्या उसी दिन शाम में पांच बजे कर देता है. सड़क पर मिले मोबाइल के से वह उसके पिता को फोन कर 25 लाख रंगदारी मांगता है. विक्की दानापुर में मौसा के घर जाकर रंगदारी की मांगता है. 18 जनवरी को विक्की पुलिस के हत्थे चढ़ता है. बताता है कि रौनक की हत्या हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें