Advertisement
ठेकेदारों का निबंधन शुल्क होगा कम, मिलेगा यूनिक आईडी
पटना : राज्य के फोर्थ क्लास (चतुर्थ श्रेणी) के ठेकेदारों की निबंधन शुल्क कम होगा. वहीं ठेकेदारों का यूनिक आईडी भी बनेगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस ठेकेदार को कितना काम मिला. यह निर्णय सोमवार को लोक संवाद में आये सुझाव पर लिया गया. 1, अणे मार्ग स्थित संवाद कक्ष में आयोजित लोक […]
पटना : राज्य के फोर्थ क्लास (चतुर्थ श्रेणी) के ठेकेदारों की निबंधन शुल्क कम होगा. वहीं ठेकेदारों का यूनिक आईडी भी बनेगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस ठेकेदार को कितना काम मिला. यह निर्णय सोमवार को लोक संवाद में आये सुझाव पर लिया गया. 1, अणे मार्ग स्थित संवाद कक्ष में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में पटना के सुजीत कुमार ने कहा कि फोर्थ क्लास के ठेकेदार से जो निबंधन शुल्क लिया जाता है वह ज्यादा है.
साथ ही हर साल 3540 रुपये भी देनी होती है, जिसके बाद ही ठेकेदार किसी टेंडर में शामिल हो सकता है. साथ ही उन्होंने ठेकेदारों की ग्रेडिंग करने और यूनिक आईडी देने का भी सुझाव दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुझाव अच्छा है. फोर्थ क्लास के ठेकेदारों के लिए यह राशि कम होनी चाहिए. वहीं पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि यूनिक आईडी नंबर का निर्माण होना चाहिए.
पता चलेगा कि किसने कैसा काम किया?
नालंदा के अविनाश प्रसाद ने कहा कि बिजली के टावर बनाने में सरकार को वे हर तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि टावर लगाने में जमीन के करंट को लेकर हटा देना चाहिए. मिट्टी के संपर्क में आने से टावर को काफी नुकसान पहुंचता है. इस पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा कि इनका यह सुझाव सही है और यह काम बिजली कंपनी के साथ मिल कर काम भी करते रहे हैं. बिजली कंपनी उनका आगे भी सहयोग लेती रहेगी. लोकसंवाद में पटना के राजीव रंजन और दरंभागा के वैद्यनाथ साहू ने भी सरकार को सुझाव दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement