23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन विभाग को लगायी करोड़ों रुपये की चपत

मामला फोरलेन निर्माण कंपनी का फतुहा : शनिवार को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण के समय खनन विभाग को करोड़ों रुपये की चपत लगाये जाने की मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मामला उजागर होते ही खनन विभाग के खान निरीक्षक अमिताभ कुमार ने फोरलेन निर्माण कंपनी के विरुद्ध जालसाजी […]

मामला फोरलेन निर्माण कंपनी का

फतुहा : शनिवार को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण के समय खनन विभाग को करोड़ों रुपये की चपत लगाये जाने की मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मामला उजागर होते ही खनन विभाग के खान निरीक्षक अमिताभ कुमार ने फोरलेन निर्माण कंपनी के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी तथा पर्यावरण संरक्षण के अधीन प्राथमिकी दर्ज करायी है. खान निरीक्षक के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन के निर्माण के समय कंपनी बीएससी-सी एंड सी जेभी ने खनन विभाग से मात्र 15000 घनमीटर सड़क की भराई के लिए मिट्टी कटाव का अनुज्ञा पत्र प्राप्त किया था और कंपनी ने इसी हिसाब से मात्र तीन लाख तीस हजार रुपये विभाग को भुगतान किया, लेकिन मिट्टी कटाव के समय खनन विभाग की अनुमति के बिना जालसाजी कर करीब 1187798 घनमीटर मिट्टी का कटाव कर लिया,
विभाग को करीब दो करोड़ 47 लाख 45 हजार की राजस्व क्षति हुई है. जिला प्रशासन के खान निरीक्षक अमिताभ कुमार ने प्राथमिकी के साथ फोरलेन निर्माण के बाद विभागीय जांच का भी प्रतिवेदन पुलिस को सौंपा है. बताया जाता है कि फोरलेन निर्माण की उक्त कंपनी ने थाना क्षेत्र के गढ़ोचक -दौलतपुर गांव के समीप अवैध रूप से मिट्टी का कटाव भारी मात्रा में किया था,
जिसको लेकर ग्रामीणों ने उस समय विरोध भी प्रकट किया था. थानाध्यक्ष नसीम अहमद के अनुसार कंपनी के खिलाफ एमएम एक्ट 1957, बीएमएमसी एक्ट 1972 तथा पर्यावरण संरक्षण के अधिन प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें