18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बोलेरो ने दो छात्रों को कुचला, मौत

मोकामा : बोलेरो के धक्के से शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा थाना के बरहपुर में एनएच 31 पर हुआ. मृतकों में अथमलगोला के सबनीमा गांव निवासी नागेंद्र कुमार (22 वर्ष) पिता बलवंत सिंह और पिंकू कुमार (19 वर्ष) पिता स्व गणेश प्रसाद सिंह शामिल हैं. प्राप्त […]

मोकामा : बोलेरो के धक्के से शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गयी. यह हादसा मोकामा थाना के बरहपुर में एनएच 31 पर हुआ. मृतकों में अथमलगोला के सबनीमा गांव निवासी नागेंद्र कुमार (22 वर्ष) पिता बलवंत सिंह और पिंकू कुमार (19 वर्ष) पिता स्व गणेश प्रसाद सिंह शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. वहीं, जबरदस्त ठोकर से दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे. वहीं, गंभीर चोट लगने से नागेंद्र की मौके पर मौत हो गयी, जबकि रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान पिंकू ने दम तोड़ दिया.
इधर, हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, बोलेरो की तलाश में जुटी है. एसआई सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि दोनों छात्र लखीसराय से इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेकर लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. ग्रामीणों की तत्परता के बाद भी छात्रों की जान नहीं बचायी जा सकी.
बुझ गये एकलौते चिराग
हादसे में गांव के दो नवयुवकों की मौत के बाद सबनीमा गांव के लोग सन्न रह गये. मृतक नागेंद्र व पिंकू रिश्ते में मौसेरे भाई थे. वहीं दोनों युवक अपने माता- पिता की इकलौते संतान थे.
मृतकों के मामा मुकेश कुमार (मोकामा के पंचमहला निवासी) ने बिलखते हुए कहा कि घर का इकलौता चिराग बुझ गया. लखीसराय से घर लौटने के दौरान दोनों भांजे ननिहाल गये थे, पर उन्हें क्या मालूम कि यह उनके भांजे के लिए अंतिम यात्रा साबित होगी.
छात्रों की मौत की खबर मिलते ही घर के साथ ननिहाल में चीख -पुकार मच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पिंकू के पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है, जिसको लेकर पिंकू पर ही घर की जिम्मेदारी आ गयी थी. दोनों छात्र इंटर की परीक्षा को लेकर उत्साहित थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.पिंकू की मौत की खबर से उसकी माता साधना देवी अपना सुध -बुध खो बैठी. इधर, नागेंद्र की माता बॉबी देवी का भी रो-रो कर हाल बेहाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें