29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : युवक की गोली मार हत्या, पुलिस पर पथराव

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बैकटपुर में युवक की गोली मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. तब आरोपितों को ग्रामीणों के हवाले करने के लिए मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये और पुलिस पर पथराव करने लगे, जिससे एक […]

खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बैकटपुर में युवक की गोली मार कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. तब आरोपितों को ग्रामीणों के हवाले करने के लिए मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये और पुलिस पर पथराव करने लगे, जिससे एक पुलिसकर्मी हो गया.
वहीं, डीएसपी की गाड़ी का शीशा फूट गया. जानकारी के अनुसार बैकटपुर निवासी विश्वनाथ पासवान के 20 वर्षीय पुत्र और पूर्व जिला पार्षद राधे पासवान के नाती छोटू पासवान को किसी युवक ने फोन कर बैकटपुर मंदिर के पास बुलाया और छोटू को गोली मार दी.
उसे चिंताजनक हालत में उपचार के लिए पटना के प्राइवेट अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित फतुहा, शाहजहांपुर, दनियावां, दीदारगंज थानाध्यक्ष भारी संख्या में सैफ बल के साथ पहुंची और मृतक के परिजनों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें ग्रामीण के हवाले करने के लिए मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये और पुलिस पर पथराव करने लगे, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
वहीं, डीएसपी की गाड़ी का शीशा फूट गया. हालांकि, पुलिस गिरफ्तार तीनों युवकों को सही सलामत थाने पहुंचाने में सफल रही. घायल जवान शाहजहांपुर थाना का सिपाही धीरेंद्र सिंह है.
पुरानी अदावत को लेकर हुई छोटू की हत्या : ग्रामीणों के अनुसार छोटू की हत्या पुरानी अदावत को लेकर की गयी है. छोटू को किसी ने फोन कर बैकटपुर मंदिर के पूरब पंडा टोली के पास बुलाया. आरोप है कि यहीं पर छोटू को सिर में गोली मारी गयी. पंडा टोली गली में कई जगह खून पड़ा मिला.
गोली लगने के बाद छोटू भागने लगा और मंदिर से गांव जाने वाली सड़क पर निढाल हो गया. सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे पटना स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर गांव का माहौल बहुत गर्म है. अनहोनी की आशंका से लोग सहमे हैं. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें