18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लंदन की टेम्स नदी की तरह गंगा नदी के दोनों तरफ फैलेगा पटना : नंदकिशोर यादव

रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अगले ढाई दशक में राजधानी के संभावित विस्तार को देखते हुए प्रस्तावित पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए विभाग को डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है. प्रस्तावित रिंग रोड बन जाने पर पटना शहर […]

रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश
पटना : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि अगले ढाई दशक में राजधानी के संभावित विस्तार को देखते हुए प्रस्तावित पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए विभाग को डीपीआर बनाने का आदेश दिया गया है.
प्रस्तावित रिंग रोड बन जाने पर पटना शहर का विस्तार गंगा नदी के उस पार भी होगा, जैसा लंदन टेम्स नदी के उस पार भी बसा है. वे बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना रिंग रोड का जो एयलाइनमेंट बनाया गया है, उसमें वैशाली जिले के हाजीपुर से सारण के सोनपुर व पटना जिले के बिहटा से राजधानी के पूर्वी भाग कच्ची दरगाह तक पटना शहर का विस्तार हो सकेगा.
पटना रिंग रोड चार लेन होगा, जो बिहटा दनियावां–फतुहा–कच्ची दरगाह–विदुपुर–हाजीपुर–सोनपुर–पहलेजा–पटना दीघा ब्रिज–मनेर–बिहटा के बीच होगा. भारत सरकार ने पटना रिंग रोड योजना पर सहमति प्रदान कर दी है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य राज्य सरकार करेगी. सड़क व पुल–पुलियों के निर्माण पर होने वाले व्यय का वहन केंद्र सरकार करेगी.
भूमि अधिग्रहण के अधिकतर कार्य हो चुके हैं. यादव ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड की परिधि में गंगा, गंडक, सोन और पुनपुन नदी आयेगी. इसी प्रकार पटना–बक्सर के बीच फोरलेन का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. तीन भाग की निविदा हो चुकी है. पटना–आरा के बीच भूमि समस्या का निदान हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें