18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : देश में सामाजिक समरसता की जरूरत : थावरचंद गहलोत

संत रविदास जयंती समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत पटना : केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रोमोशन में आरक्षण की पक्षधर है. देश में सामाजिक समता व समरसता की जरूरत है. जातिवाद से विकास व तरक्की नहीं हो सकती. वे बुधवार को भाजपा की ओर […]

संत रविदास जयंती समारोह में बोले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
पटना : केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रोमोशन में आरक्षण की पक्षधर है. देश में सामाजिक समता व समरसता की जरूरत है. जातिवाद से विकास व तरक्की नहीं हो सकती.
वे बुधवार को भाजपा की ओर से आयोजित रविदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाने के लिए दो लाख तक की मदद करती है. गंभीर बीमारी में साढ़े तीन तक की सहायता की जाती है.
जब तक समाज में गैर बराबरी तब तक आरक्षण जारी रहेगा : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जब तक समाज में गैर बराबरी है, तब तक आरक्षण जारी रहेगा. इसकी कोई समय सीमा नहीं है. भाजपा प्रोमोशन में आरक्षण की पक्षधर है.
अंग्रेजों ने हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ दिया था. मोदी ने कहा कि भाजपा एससी-एसटी के विकास के लिए तत्पर है. सरकार कई कल्याणकारी योजना व कार्यक्रम चला रही है. इसका लाभ उठाना चाहिए. हत्या होने की स्थिति में सरकार सवा आठ लाख की सहायता देती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 13 नये आवासीय स्कूल खुलेंगे.
आवासीय विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिया जायेगा. सरकार शिक्षा के प्रति संकल्पित है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करना होगा. जाति से नहीं कर्म से कोई महान बनता है. उन्होंने कहा कि वंचित समाज को सामाजिक व आर्थिक मजबूती देनी होगी. समारोह में विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद जनक चमार आदि मौजूद थे.
पटना. जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी के नेतृत्व में जदयू प्रदेश कार्यालय में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विधानसभा में उपनेता श्याम रजक, विधान पार्षद संजय गांधी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन आर्य, अनिल कुमार, चंदन सिंह, कल्याणी सिंह के साथ प्रकोष्ठ के प्रभारी श्याम बिहारी राम, विद्यानंद विकल, तूफानी राम, दीपक रजक, कुंदन चौधरी, मुन्ना चौधरी, प्रभात कुमार आर्य, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद थे.
महान समाज सुधारक थे संत रविदास : युवा लोजपा
पटना : युवा लोजपा पटना महानगर अध्यक्ष कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास महान समाज सुधारक थे. उन्होंने जाति-पाति पर विश्वास नहीं किया. गरीबी में भी रहकर समाज सुधारक के रूप में इनका बड़ा योगदान है. उन्होंने दार्शनिक के रूप में ख्याति प्राप्त की.
आज के समय में ऐसे महान संतों के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है, तभी समाज आगे बढ़ेगा. वे संत रविदास की 641वीं जयंती समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह, निरंजन सिंह, महासचिव चंदन कुमार, विनय कुमार गुड्डू, विनोद सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, कुन्दन पासवान, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें