23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के दावों की कागजी जांच शुरू

पटना : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 को लेकर सोमवार को दो सदस्यीय केंद्रीय टीम मौर्यालोक मुख्यालय स्थित नगर निगम के मुख्यालय में पहुंची. सुबह से ही टीम ने निगम के कागजात की जांच शुरू कर दी. नगर निगम के मुताबिक शहर में स्वच्छता को लेकर एक वर्ष में जिन-जिन नये कामों को किया गया है. […]

पटना : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 को लेकर सोमवार को दो सदस्यीय केंद्रीय टीम मौर्यालोक मुख्यालय स्थित नगर निगम के मुख्यालय में पहुंची. सुबह से ही टीम ने निगम के कागजात की जांच शुरू कर दी. नगर निगम के मुताबिक शहर में स्वच्छता को लेकर एक वर्ष में जिन-जिन नये कामों को किया गया है. उसके आधार पर उनके कागजात को निगम ने टीम के पास रखा.
रिपोर्ट अंचलवार के आधार पर देखा गया. इसमें नूतन राजधानी अंचल से शुरुआत कर अन्य तीन अंचलों में हुए कामों के लेखा-जोखा को देखा जाना है. केंद्रीय टीम अगले दो दिनों तक रहेगी. जानकारी के अनुसार 31 जनवरी तक पूरे कागजात की पड़ताल कर टीम चली जायेगी और उसी आधार पर रिपोर्ट केंद्र के शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण विभाग को सौंपा जायेगा.
डोर-टू-डोर कचरा उठाव से लेकर प्रसाधन निर्माण की जांच : केंद्रीय टीम हर एक स्तर पर कागजातों की जांच करेगी. इसमें सफाई से लेकर निगम के प्रशासनिक सिस्टम को भी देखा जायेगा. केंद्र की दो सदस्यीय टीम में स्वप्निल गुप्ता व पंकज कुमार थे. नूतन राजधानी अंचल की ओर से नगर प्रबंधक ओम प्रकाश ने विभिन्न कागजात को दिखाया. इसमें अंचल के विभिन्न वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, एक वर्ष में जिन-जिन स्थानों पर शौचालय व यूरिनल का निर्माण के अलावा कचरा निस्तारण शामिल है.
केंद्रीय टीम सफाई संबंधी कामों की जांच के अलावा निगम के प्रशासनिक व्यवस्था की भी जांच करेगी. इसमें इ-म्यूनिसिपैलिटी, निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स वसूली का सिस्टम, कचरा निस्तारण के अलावा शिकायत निष्पादन के सिस्टम की जांच करेगी.
फिजिकल वेरिफिकेशन करने आयेगी दूसरी टीम : केंद्र की पहली टीम निगम की ओर से किये गये कामों की जांच करेगी. इसमें निगम की ओर जो भी काम होने का दावा किया जा रहा है. उसके कागजात की जांच कर रही है. कागजात की रिपोर्ट दिल्ली जमा होने के बाद केंद्र से फरवरी में दूसरी टीम अायेगी, जो निगम के कागजी दावों का फील्ड में फिजिकल वेरिफिकेशन करेगी. 4000 में से 2600 नंबर में जांच टीम को नंबर देना होगा.
अभी केवल स्वच्छता सर्वेक्षण में हुए कामों के कागजात की जांच कर रही है. 31 जनवरी तक कागजात की जांच होगी. फिर रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
– स्वप्निल गुप्ता, सदस्य, जांच टीम
निगम अपने तरफ से तैयार है. सफाई कराने के साथ अंचल व निगम मुख्यालय स्तर पर अधिकारी जांच कर रहे हैं. प्रतिदिन अधिकारी फील्ड में घूम कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. प्रचार प्रसार के लिये रेडियो, होर्डिंग बैनर के साथ प्राइवेट एजेंसी को भी रखा गया है.
– विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें