Advertisement
दानापुर : पीपा पुल के निर्माण कार्य में देरी होने पर आक्रोश
दानापुर : दियारे का लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल के निर्माण कार्य में देरी होने से दियारावासी नाराज हैं. निवासियों की मानें तो पीपा पुल अब दियारा वासियों के लिए छलावा साबित हो रहा है. दियारा वासियों ने बताया कि दियारे के सात पंचायतों की करीब दो लाख आबादी नाव के सहारे आवागमन […]
दानापुर : दियारे का लाइफ लाइन कहे जाने वाले पीपा पुल के निर्माण कार्य में देरी होने से दियारावासी नाराज हैं. निवासियों की मानें तो पीपा पुल अब दियारा वासियों के लिए छलावा साबित हो रहा है.
दियारा वासियों ने बताया कि दियारे के सात पंचायतों की करीब दो लाख आबादी नाव के सहारे आवागमन करने को विवश है. इसमें दियारे के पुरानी पानापुर, कासीमचक, हेतनपुर, गंगहरा, पतलापुर, मानव व अकिलपुर पंचायत समेत दर्जनों गांव शामिल हैं.
वहीं बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड के सहायक कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुल जोड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर लिया गया है. फरवरी माह से पुल जोड़ने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह से पुल चालू हो जायेगा.
दियारा में खेती बारी का काम जोरों पर है. पीपा पुल के नहीं जुड़ने से सामान लाने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे नदी पार जाना पड़ता है. प्रखंड प्रमुख सुनील राय, पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव व मुखिया दिनेश राय ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा घोषणा के दो माह बाद भी पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसको लेकर दियारे के लोगों में असंतोष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement