गणतंत्र दिवस की छटा. राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किया गया ध्वजारोहण, परेड में 19 टुकड़ियोंं ने भाग लिया
Advertisement
गांधी मैदान में हर ओर दिखी गणतंत्र की शानदार झांकी
गणतंत्र दिवस की छटा. राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किया गया ध्वजारोहण, परेड में 19 टुकड़ियोंं ने भाग लिया पटना : शुक्रवार को गांधी मैदान में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही भव्यतापूर्वक मनाया गया. सुबह में खराब मौसम, घना कोहरा और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद न तो परेड में भाग लेने वाले लोगों का उत्साह […]
पटना : शुक्रवार को गांधी मैदान में राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही भव्यतापूर्वक मनाया गया. सुबह में खराब मौसम, घना कोहरा और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद न तो परेड में भाग लेने वाले लोगों का उत्साह कम होता दिखा और न ही मौके पर मौजूद आम लोग और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों का. मार्च पास्ट से झांकी तक सब कुछ शानदार रहा और हर ओर भारतीय गणतंत्र की शान दिखी. इस दौरान आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. इसमें 14 विभागों ने भाग लिया.
मौके पर मौजूद निर्णायक मंडल के सदस्यों ने झांकी के विषय वस्तु और उनके प्रस्तुति के ढंग के आधार पर उनका मूल्यांकन भी किया. इसके आधार पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की शिक्षा के माध्यम से बाल विवाह पर रोक की झांकी को प्रथम, उद्योग विभाग की बिहार में हस्तशिल्प का विकास की झांकी को द्वितीय और जीविका की सशक्त महिला-उन्नत बिहार की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
सीआरपीएफ को मिला बेस्ट परेड का अवार्ड : राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा ध्वजारोहण के बाद परेड शुरू हुआ. इसमें 19 टुकड़ियोंं ने भाग लिया. सीआरपीएफ की टुकड़ी के मार्च पास्ट से परेड की शुरूआत हुई. उसमें एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी और एनसीसी समेत राज्य पुलिस के श्वान दस्ते ने भी भाग लिया. मार्च पास्ट के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इसमें शामिल टुकड़ियोंं को पुरस्कार भी दिया गया. इसमें बेस्ट परेड प्रोफेशनल का अवार्ड सीआरपीएफ को और नॉन प्रोफेशनल का एनसीसी एयरफोर्स को, बेस्ट टर्न आउट प्रोफेशनल का एसएसबी और नन प्रोफेशनल का एनसीसी आर्मी गर्ल्स को और बेस्ट प्लाटून कमांडर प्रोफेशनल का अवार्ड एसटीएफ और नॉन प्रोफेशनल का एनसीसी आर्मी ब्वायज को मिला. मार्च पास्ट के पैरेड कमांडर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अशोक मिश्रा रहे जबकि सेकेंड इन कमांड का दायित्व सूबेदार राजेंद्र प्रसाद सिंह ने निभाया.
सात बहादुर सैनिकों का किया गया सम्मान
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सात बहादुर सैनिकों का सम्मान किया गया, जो अपने अदम्य शौर्य, साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए भारत सरकार से भी सम्मानित हो चुके हैं. राज्यपाल ने राज्य सरकार की तरफ से ऐसे सैनिकों को नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया.
1. लखीसराय के इंदुपुर गांव के निवासी शौर्य चक्र विजेता कैप्टन आशुतोष कुमार को 1.50 लाख नकद राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
2. वायु सेना मेडल विजेता पूर्वी चंपारण के पुरंदरपुर गांव के निवासी मनोज कुमार तिवारी को 75 हजार रुपये नकद राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
3. भारत सरकार की तरफ से मेंशन इन डिस्पैचेज से अलंकृत पटना जिला के अगवानपुर गांव के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित कुमार सिंह को 50 हजार रुपये नकद राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
4. मेंशन इन डिस्पैचेज से सम्मानित अररिया जिले के बथनाहा गांव के निवासी मेजर आदर्श भारती को 50 हजार रुपये नकद राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
5. परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित सिवान जिले के गोन्ठी गांव के निवासी एयर मार्शल बिपिन बिहारी प्रसाद सिन्हा (सेवानिवृत्त) को 1.5 लाख रुपये नकद राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
6. परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवादा जिले के मिर्जापुर निवासी लेफ्टिनेंट जनरल आशीष रंजन प्रसाद को 1 लाख रुपये नकद और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया.
7. विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित समस्तीपुर जिले के सलेमपुर गांव के निवासी कर्नल अमिताभ झा को 50 हजार रुपये नकद और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement