15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विवि के डीन पर हमले की जांच शुरू

पटना: पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो कार्यानंद पासवान पर हमले की जांच शनिवार को शुरू हो गयी. जांच कमेटी शनिवार को पटना कॉलेज के नदवी व इकबाल हॉस्टल गयी और वहां छात्रों से पूछताछ की. वहां छात्रों ने घटना में शामिल किसी भी छात्र को पहचानने से इनकार कर दिया. कुछ छात्रों ने बताया कि […]

पटना: पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो कार्यानंद पासवान पर हमले की जांच शनिवार को शुरू हो गयी. जांच कमेटी शनिवार को पटना कॉलेज के नदवी व इकबाल हॉस्टल गयी और वहां छात्रों से पूछताछ की.

वहां छात्रों ने घटना में शामिल किसी भी छात्र को पहचानने से इनकार कर दिया. कुछ छात्रों ने बताया कि उन्होंने घटना होते तो देखा, लेकिन उन छात्रों को पहचानते नहीं हैं.

वहीं कुछ छात्रों ने घटना के संबंध में पूरी तरह से अनभिज्ञता जतायी. कमेटी रविवार को डीन प्रो कार्यानंद पासवान से भी पूछताछ करेगी, उसके बाद सोमवार को रिपोर्ट सौंपेगी. जांच टीम में सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा, प्रो रणधीर कुमार सिंह, बीएन कॉलेज प्राचार्य प्रो पीके पोद्दार, प्रो शादिक हुसैन, प्रो इरशाद आदि शामिल थे. उधर पटना विवि कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की बैठक उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीन डॉ केएन पासवान पर हमले की निंदा की गयी.

कार्यकारिणी ने कुलपति से मांग की कि दोषियों पर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाये और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये. बैठक में सर्वसम्मति से 25 सूत्री मांगों को तैयार किया गया. मुख्य मांगों में ग्रेड पे, एसीपी, प्रोन्नति, आवास, अनुकंपा पर नियुक्ति, दैनिक वेतनभोगियों की सेवा नियमितिकरण आदि प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें