Advertisement
2500 बेडों का होगा एनएमसीएच
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुविधाओं से युक्त भवन बन कर तैयार हो गये हैं. अस्पताल के सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन में एक ही छत के नीचे मरीजों को एक्सरे व पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन का […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सुविधाओं से युक्त भवन बन कर तैयार हो गये हैं. अस्पताल के सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन में एक ही छत के नीचे मरीजों को एक्सरे व पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन का निरीक्षण किया. प्रधान सचिव ने कहा कि मरीजों को एक ही छत के नीचे यह सुविधा मिलेगी.
पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट भी आन लाइन की जायेगी. मरीज जहां भी रहे, रिपोर्ट निकाल सकते हैं. प्रधान सचिव ने बताया कि अस्पताल को 2500 बेड करने की योजना है. फिलहाल इसकी क्षमता 750 बेड की है.सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन का उद्घाटन तीन फरवरी को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन होगा.
निरीक्षण के दरम्यान प्रधान सचिव इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही भवन में लिफ्ट नहीं लगने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र लगाने को कहा. प्रधान सचिव ने बताया कि अस्पताल में पीपी मोड पर संचालित हो रहे एमआरआई की सुविधा इसी भवन में हो, इसके लिए प्रयास करेंगे. प्रधान सचिव ने परिसर में नवनिर्मित भवन को देखा और वहां संचालित हो रहे पैथोलॉजी को देखा और आवश्यक निर्देश दिया.
निरीक्षण में प्रधान सचिव के से बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रचर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमपसीएल) के एमडी संजय कुमार, कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद, अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण, डॉ एनएन सिन्हा समेत अन्य विभाग के अध्यक्ष व चिकित्सक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement