30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रौनक हत्याकांड : पूर्व विधायक के बेटे समेत 5 का होगा नार्को टेस्ट, शुरुआती जांच सवालों के घेरे में

पटना : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण और उसके बाद हुई हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल वरिष्ठ अफसरों की जांच में पुलिस की शुरुआती जांच सवालो के घेरे में दिख रही है. जांच की शुरुआती पटकथा में मुख्य आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की काे माना गया था. ऐसे में जांच […]

पटना : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण और उसके बाद हुई हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल वरिष्ठ अफसरों की जांच में पुलिस की शुरुआती जांच सवालो के घेरे में दिख रही है. जांच की शुरुआती पटकथा में मुख्य आरोपित विक्रांत उर्फ विक्की काे माना गया था. ऐसे में जांच में ताजातरीन मोड़ आया है, जिसमें पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में विक्की के चचेरे भाई अंकित की संलिप्तता भी सामने आ रही है.
आधिकारिक पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद अंकित को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
अंकित पर आरोप है कि उसने विक्की के साथ मिलकर फोन पर रौनक के पिता से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. उसके आवाज की पहचान कर ली गयी है, उसने कबूल भी कर लिया है.
वहीं गुरुवार को रंगदारी सेल में तीनों पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई पूछताछ में पांच और लोगों के शामिल होने का शक सामने आया है. इसमें पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के बेटे परशुराम, जयराम, विक्की की गर्लफ्रेंड और विक्की का नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया गया है. इसके लिए पुलिस कोर्ट से परमिशन लेगी. बहुत जल्द कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा.
शुरुआती जांच में पुलिस ने बहुत कुछ छोड़ दिया था, अब हो रही जांच
पुलिस ने रौनक हत्याकांड की शुरुआती जांच में बहुत कुछ छोड़ दिया था. सिर्फ विक्की की संलिप्ता की बात कह कर उसे जेल भेज दिया गया था. जबकि रौनक के पिता बार-बार यह कहते रहे कि इसमें और लोग शामिल हैं. अब-जब मामला सीएम के पास चला गया तो इसकी गहराई से जांच हो रही है.
गुरुवार को आईजी-डीआईजी ने पूछताछ की और फिर एसएसपी के साथ मीटिंग किया और एसएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
मुख्य आरोपित विक्की समेत 13 लोगों से की पूछताछ के बाद आईजी ने डीआईजी व एसएसपी के साथ की मीटिंग
-शुरुआती जांच में ये रहीं खामियां
अपहरण से लेकर हत्या और रंगदारी मांगे जाने के बीच विक्की रौशन के पिता से बात तो करता ही था, इसके अलावा अपनी गर्लफ्रेंड से भी बात करता था. उसने कई बार बात की थी. गर्लफ्रेंड से कहता था कि बहुत जल्द पैसा मिलने वाला है. दो लाख का कर्जा भरने के बाद हम दोनों शादी करेंगे और ऐश करेंगे. गर्लफ्रेंड को इस पूरे मामले की जानकारी थी, लेकिन उसने किसी से शेयर नहीं किया, इसलिए उसे भी दोषी माना जा रहा है.
पुलिस शुरुआत में इस बातचीत को इग्नोर कर चुकी थी. अब इसे जांच में शामिल किया गया है. फोन पर रंगादरी मांगे जाने का ऑडियो क्लिप सुनने के बाद भी अंकित की आवाज को पहले अनसुना किया गया अब उसे दोषी मानकर जेल भेजा गया है. इसके अलावा विक्की के मोबाइल फोन का सीडीआर बहुत कम दिन का निकाला गया जबकि आईजी नैयर हसनैन खान का कहना है कि करीब छह माह पहले का सीडीआर निकाला जाना चाहिए था. वह कब से अपहरण की प्लानिंग कर रहा था, कौन उसकी मदद कर रहा था, इसकी पूरी जानकारी उसी सीडीआर की मदद मिल पाती. फिलहाल आईजी ने निर्देश दिये हैं. अब यह सब कराया जा रहा है.
आज पूरा हो जायेगा विक्की का रिमांड, सबूत मिला तो अन्य भी जायेंगे जेल : अपहरण और हत्या मामले में जेल भेजे गये विक्रांत उर्फ विक्की को 72 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया है. उससे कई चक्र पूछताछ किया जा चुका है. शुक्रवार को विक्की का रिमांड पूरा हो जायेगा.
उसे जेल भेज दिया जायेगा. एसएसपी के अनुसार मामले में जिन लोगों को नाम सामने आ रहा है, उन सभी के कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस एविडेंस एसआईटी के हाथ नहीं लगा है. अगर सबूत कुछ मिला तो जिन लोगों पर शक है उन्हें जेल भेजा जायेगा. अगर सूबत नहीं मिला तो नार्को टेस्ट कराया जायेगा.
-रौनक के परिजनों को भी आईजी व डीआईजी ने दी अनुसंधान की प्रगति की जानकारी
विक्की से खुद जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां व डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार पूछताछ कर रहे हैं. गुरुवार को भी उससे पूछताछ की गयी. इसके अलावा आईजी व डीआईजी ने एसआईटी के साथ बैठक कर अनुसंधान में प्रगति की समीक्षा की. विक्की के अलावा अन्य पांच संदिग्धों को भी हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है. आईजी व डीआईजी ने परिजनों को भी अनुसंधान में प्रगति की जानकारी दी और बताया कि वारदात में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उनकी गिरफ्तारी होगी. डीआईजी ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि घटना के समय वे कहां थे. फिरौती मांगने के दौरान विक्की ने कई लोगों से लगातार फोन पर बात की थी. उनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें