Advertisement
13 बोरा कछुआ के साथ महिला गिरफ्तार
पटना : हरिद्वार से पटना होते हुए हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस से बुधवार की शाम छह बजे पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन के स्लीपर कोच एस-पांच से महिला-पुरुष दो कछुआ तस्कर गिरफ्तार किया गया. इन तस्करों के पास से 13 बोरा जिंदा कछुआ बरामद किया गया. महिला तस्कर का नाम ममता कुमारी […]
पटना : हरिद्वार से पटना होते हुए हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस से बुधवार की शाम छह बजे पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन के स्लीपर कोच एस-पांच से महिला-पुरुष दो कछुआ तस्कर गिरफ्तार किया गया. इन तस्करों के पास से 13 बोरा जिंदा कछुआ बरामद किया गया. महिला तस्कर का नाम ममता कुमारी व पुरुष तस्कर का नाम राहुल है, जो यूपी के रहने वाला है.
दोनों तस्कर यूपी के सुल्तानपुर से हावड़ा कछुआ ले जा रहा था. ट्रेन में आरपीएफ स्कॉट टीम गहन जांच कर रही थी, उसी दौरान एस-पांच कोच के बर्थ संख्या 10 व 11 बर्थ के नीचे कछुआ से भरा बैग दिखा. जिंदा कछुआ बरामद होते ही दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को कछुआ के साथ जीआरपी को सौंप दिया गया है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. जीआरपी पुलिस ने बताया कि बरामद कछुआ की बाजार में कीमत करीब दस करोड़ के आसपास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement