Advertisement
टॉपर्स घोटाला : बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष समेत 30 के खिलाफ आरोप गठित
पटना : बहुचर्चित टॉपर घोटाला मामले में निगरानी-1 कि विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत 30 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन किया. भादवि की धारा 409, 420, 465, 467, 408, 471, 188, 201, 212, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की […]
पटना : बहुचर्चित टॉपर घोटाला मामले में निगरानी-1 कि विशेष जज मधुकर कुमार की अदालत ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत 30 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठन किया. भादवि की धारा 409, 420, 465, 467, 408, 471, 188, 201, 212, 120बी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप गठन किया गया है. खुली अदालत में आरोप सुनाने के पश्चात अदालत ने निगरानी को साक्ष्य के लिए सात फरवरी की तिथि तय की है.
इस मामले में अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त पर लगाये गये आरोप को खुली अदालत में सुनाया. आरोप पर अभियुक्तों द्वार इंकार किये जाने के बाद मामले के विचारण के लिए साक्ष्य रखा गया. मामला कोतवाली थाना में 6 जून 2016 को दर्ज किया गया था.
इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 विज्ञान व कला संकाय के टॉपर छात्रों के परीक्षाफल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाये जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्कालीन निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था. मामले में टॉपर विद्यार्थी शालिनी राय, सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार व रूबी राय समेत बिहार बोर्ड के तत्कालीन कर्मियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
शौचालय घोटाले में आठ अभियुक्तों की जमानत नामंजूर
पटना. करोड़ों रुपये के शौचालय घोटाला मामले में निगरानी-1 की विशेष अदालत ने उभय पक्षों को सुनने के बाद 8 अभियुक्तों के नियमित जमानत आवेदन को नामंजूर कर दिया. जिनके आवेदन नामंजूर किये गये हैं, उनमें प्रीति कुमारी, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, तारकेश्वर कुमार, सुनील प्रसाद, दर्वेश कुमार, बिटेश्वर प्रसाद व बैंक प्रबंधक शिव कुमार झा शामिल हैं.
सृजन घोटाले में बैंक निदेशक की जमानत नामंजूर
पटना. बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई-2 के विशेष जज अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक पंकज कुमार झा का नियमित आवेदन नामंजूर कर दिया. मामले में वर्तमान में 11 अभियुक्त जेल में हैं. सीबीआई मामले का अनुसंधान कर रही है. एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement