पटना सिटी : रौनक की हत्या के आठ दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों की डबडबायी आंखों में अब भी न्याय की उम्मीद है. परिवार के लोग मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले, इसके बाद से जिस रफ्तार से टीम गठित कर मामले के उद्भेदन की कार्रवाई आरंभ हुई, इससे लगने लगा कि अब न्याय मिलेगा. रौनक के नाना नाना प्रभु नारायण सिन्हा व बुआ सरिता देवी बताती हैं कि घर की ‘रौनक’ तो खत्म हो गइल है.
अब तो बस एक ही उम्मीद है, जो लोग घटना में शामिल है उह सब के सजा हो. वहीं,रौनक की हत्याकांड की जांच नये सिरे से आरंभ होने के बाद अब पुलिस शक के घेरे में आये लोगों के फिंगर प्रिंट का मिलान कराने की योजना बनायी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो संदलपुर स्थित जिस शृंगार दुकान में रौनक का शव मिला था, वहां पर एफएसएल की टीम ने जांच के दरम्यान कई लोगों कि फिंगर के निशान पाये थे. पुलिस शक के दायरे में आये के लोगों के फिंगर प्रिंट का मिलान दुकान में मिले फिंगर प्रिंट से करायेगी.