पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की धर्मपत्नी वीणा मिश्र के निधन पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि वीणा मिश्र परोपकारी, धर्मनिष्ट और समाज सेवाओं से जुड़ी रहने वाली आदर्श भारतीय महिला थी.
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इनके अलावा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पूर्व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी वीणा मिश्र के निधन पर शोक जताया है.