21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह ग्रामीण इलाकों में दूरदर्शन का डिश एंटीना बंद

पटना : केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत टीवी का भी डिजिटलीकरण शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत प्रथम चरण में दूरदर्शन ने पटना सहित 16 शहरों में डिश एंटीना की सर्विस बंद कर दी है और आनेवाले माह में चरणबद्ध तरीके से इसकी सर्विस बंद हो जायेगी. इसका सबसे […]

पटना : केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत टीवी का भी डिजिटलीकरण शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत प्रथम चरण में दूरदर्शन ने पटना सहित 16 शहरों में डिश एंटीना की सर्विस बंद कर दी है और आनेवाले माह में चरणबद्ध तरीके से इसकी सर्विस बंद हो जायेगी.
इसका सबसे अधिक असर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर पड़ेगा, जो अब तक दूरदर्शन के टीवी के प्रोग्राम डिश एंटीना के माध्यम से देख रहे थे. एेसे में इन उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार का यह फैसला काफी निराशाजनक है. शहरों में निजी चैनल के आने के बाद बड़ी संख्या में लोग डिजिटल सेटअप बॉक्स इस्तेमाल करते हैं. दूरदर्शन के अधिकारियों के अनुसार एंटीना सर्विस बंद होने के बाद लोग 1800 रुपये खर्च कर फ्री डिश प्राप्त कर सकते हैं. यह सेटअप बॉक्स बाजार में भी उपलब्ध है.
सरकार की नीति के तहत एनालॉग यानी डिश एंटीना सर्विस का प्रसारण बंद किया जा रहा है. लेकिन, लोेग सेटअप बॉक्स या डायरेक्ट टू होम के जरिये अपने पसंदीदा चैनल देख सकते हैं.
डीके श्रीवास्तव, केंद्राधीक्षक, पटना दूरदर्शन
सरकार की नयी नीति के तहत अब दूरदर्शन देखनेवाले लोगों को डिजिटल बॉक्स लगाना होगा. सरकार के इस फैसले से ग्रामीण लोगों पर असर पड़ेगा, क्योंकि आज भी ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग दूरदर्शन के कार्यक्रम पसंद करते हैं.
कुमार निलेश, अध्यक्ष, बिहार केबल टीवी ऑपरेटर एसोसिएशन
सूबे के कामगारों को अब राज्य से बाहर नहीं होगी दिक्क
केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष वित्तीय प्रोत्साहन अनुदान मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें