पटना : सर्दी अभी लगातार जारी रहेगी. अहले सुबह शहर पर जो कोहरे की चादर छायेगी वह दिन बढ़ने के बाद ही खत्म हो सकेगी. शनिवार की शाम में ही कुहासा छा गया जो देर रात तक बरकरार रहा. इसके कारण आम लोगों को अभी लगातार फजीहत का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यही हालात रहेंगे. शहर में शनिवार को मौसम शुक्रवार की तरह ही रहा. सुबह से ही शहर में कोहरे की चादर छाई हुई थी. दोपहर 12 बजे तक यही हालात रहे थे.
दिन में धूप निकलने के बाद शाम सात बजे से कोहरा पड़ना शुरू हो गया था. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, रात भर कोहरा पड़ा. शाम पांच बजे के करीब तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ गई. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. रविवार सुबह भी शहर में कोहरा छाया रहेगा. दिन में 10 बजे के बाद कोहरा छंटेगा और धूप निकल आयेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.