बख्तियारपुर/ मोकामा : बख्तियारपुर थाना के रानी सराय गांव में दूर के रिश्ते का मामा ने अपनी नाबालिग भांजी से शादी रचा ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने नाबालिग से शादी रचाने वाले युवक विकास कुमार को हिरासत में ले लिया है. आरोपित हरनौत जिले के कोईलमा गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की गहन छानबीन में जुटी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीया किशोरी अपने नानी घर में रहती थी. वह इंटर की छात्र है.
आरोप लग रहा है कि काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपित अक्सर बहाना ढूंढ कर किशोरी से मिलने आता था, लेकिन परिजनों को प्रेम -प्रसंग की भनक नहीं लग सकी. पिछले दिनों आरोपित ने धोखे से किशोरी को मंदिर ले जाकर शादी कर लिया. इधर, परिजनों को सूचना मिलने पर मामले को दबाने का प्रयास किया गया.
इसी बीच थाने में ग्रामीणों ने सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को हिरासत में ले लिया. वहीं उससे पूछताछ करने पर प्रेम -प्रसंग का मामला सामने आया. इस मामले में किशोरी के नाना ने थाने में आरोपित युवक के खिलाफ आवेदन दिया है. इधर ,पुलिस का कहना है कि नवविवाहित किशोरी से पूछताछ व उसके उम्र का सत्यापन किया जा रहा है. उम्र की जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी.