23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ट्रॉपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर का उद‍्घाटन के बाद नीतीश ने कहा, अब मजबूरी में कोई बाहर नहीं जायेगा इलाज कराने

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था और संस्थानों को और बेहतर किया जायेगा. राज्य के लोगों को इलाज के लिए मजबूरी में अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अपनी इच्छा से कोई कहीं भी इलाज करा सकते हैं. गांधी मैदान से पीएमसीएच के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा. मधेपुरा […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था और संस्थानों को और बेहतर किया जायेगा. राज्य के लोगों को इलाज के लिए मजबूरी में अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अपनी इच्छा से कोई कहीं भी इलाज करा सकते हैं.
गांधी मैदान से पीएमसीएच के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा. मधेपुरा मेडिकल काॅलेज में इसी साल से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मुख्यमंत्री शुक्रवार को अगमकुआं में
सम्राट अशोक ट्राॅपिकल डिजीज रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे. मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी स्वास्थ्य नीति से बिहार को काफी लाभ होगा.
राज्य में स्वास्थ्य सेवा लगातार बेहतर हो रही है. वर्ष 2006 में औसतन 39 मरीज हर महीने पीएचसी में आते थे जो बढ़कर अब 10 हजार से अधिक हो गया है. स्वच्छता अभियान से काफी लाभ होगा. राज्य सरकार ने सभी धरों में शौचालय व स्वच्छ जल के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. राज्य में पांच नये मेडिकल काॅलेज खुलेंगे.
इसी साल मधेपुरा मेडिकल काॅलेज में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. सभी मेडिकल काॅलेजों में नर्सिंग काॅलेज खुल रहे हैं. कालाजार के उन्मूलन में सरकार लगी हुई है. हर जिले में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट खुलेगा. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से पटना एम्स को और बेहतर करने और वहां सभी विभागों को शुरू कराने का अनुरोध किया, ताकि बिहार के मरीजों को लाभ मिल सके और दिल्ली एम्स पर प्रेशर भी कम होगा. पीएमसीएच विश्व स्तर का अस्पताल बनेगा. उन्होंने इस दिशा में डाक्टरों से भी आगे आने की अपील की.
इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डाॅ सीपी ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, पटना की मेयर सीता साहू और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन मौजूद थे.
गांधी मैदान से पीएमसीएच तक एलिवेटेड सड़क
सीएम ने कहा कि पीएमसीएच पहुंचने में मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए गंगा पाथवे से रास्ता तो मिलेगा ही, साथ ही गांघी मैदान से पीएमसीएच तक एलिवेटेड सड़क बनाया जायेगा. इससे मरीज अशोक राजपथ की भीड़-भाड़ से बच सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें