19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एएन कॉलेज के छात्र नेता को बाइकर्स गैंग ने मारी गोली

पटना : बोरिंग रोड के सहदेव मार्ग स्थित कुल्हड़ चाय के पास बुधवार की शाम 7:15 बजे बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने एएन कॉलेज के छात्र नेता अंकुर शर्मा (24) पर जानलेवा हमला किया. उसके पेट में बायीं तरफ पिस्टल से गोली मार दी. इसके बाद दो बार हवाई फायरिंग करते हुए तेज रफ्तार से […]

पटना : बोरिंग रोड के सहदेव मार्ग स्थित कुल्हड़ चाय के पास बुधवार की शाम 7:15 बजे बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने एएन कॉलेज के छात्र नेता अंकुर शर्मा (24) पर जानलेवा हमला किया.

उसके पेट में बायीं तरफ पिस्टल से गोली मार दी. इसके बाद दो बार हवाई फायरिंग करते हुए तेज रफ्तार से हड़ताली मोड़ की तरफ फरार हो गये. घायल अंकुर को पहले सीएनएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया फिर उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. गोली उसके पेट में फंस गयी है. पीएमसीएच में उसका इलाज जारी है. एसकेपुरी पुलिस पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

शुभांकर सरकार था टारगेट पर, मार दिया अंकुर को : दरअसल अंकुर शर्मा पर हमला करने वाले अपराधी बाइकर्स गैंग के हैं. पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चाल है कि किंग्स ऑफ पटना गैंग के शानू खान और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. शानू फुलवारी शरीफ का रहने वाला है और अभी वह समनपुरा में रहता है. शानू जल्द ही जेल से छूटकर आया है. उसका गोलू सिंह और शुभांकर सरकार से अदावत चल रहा है.
घटना स्थल से नहीं मिला खोखा
फायरिंग के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. जहां गोली चली है वहां पर अंधेरा छाया हुआ था. अगल-बगल पेड़ है इसलिए काफी खोजने के बाद भी किसी प्रकार का खोखा नहीं मिला. वहीं पुलिस ने कुल्हड़ चाय और संघाई रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछताछ की. पुलिस ने रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. उसकी पड़ताल की जा रही है कि किसी संदिग्ध का चेहरा दिख सके. वहीं घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी बाइक से फरार हो गये. पुलिस का कहना है कि अपराधी स्फीट डिजायर गाड़ी से थे.
अंकुर एएन कॉलेज में पीजी का है छात्र
सीवान जिले के घरौंदा थाना क्षेत्र के हरेलालपुर का रहने वाला अंकुर शर्मा पटना में पुनाइचक में रहता है. उसने बीडी कॉलेज से छात्र राजनीति की शुरुआत किया था. अभी उसने एएन कॉलेज में पीजी में एडमिशन लिया है. छात्र राजनीति से जुड़े होने के कारण अंकुर अपना ज्यादा वक्त बोरिंग रोड में देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें