23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : रात शुरू होते ही कोहरे में खो जा रहा पटना, जानें 18 व 19 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

पटना : देर शाम ठण्डी बयार के साथ शहर में कोहरा छा गया. रात नौ बजे तक शहर में कोहरे में दो मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो रहा था. वाहनों की गति बेहद थम सी गई. रात दस बजे तक शहर की सड़कें सूनी हो गयीं. दरअसल गंगा किनारे व हिमालय के तराई […]

पटना : देर शाम ठण्डी बयार के साथ शहर में कोहरा छा गया. रात नौ बजे तक शहर में कोहरे में दो मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो रहा था. वाहनों की गति बेहद थम सी गई. रात दस बजे तक शहर की सड़कें सूनी हो गयीं.
दरअसल गंगा किनारे व हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में कोहरे का कहर अभी लगातार जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 जनवरी के बाद ही पटना में ठंड कम होगी. फिलहाल 2018 में ठंड का अंतराल बेहद लंबा होने का अनुमान लगाया गया है. गुरुवार को भी पटना में घना कोहरा रहेगा. शनिवार तक कोहरे के साथ सुबह-शाम में ठंड रहेगी. मौसम विज्ञान के फोरकास्ट के मुताबिक 18 व 19 जनवरी को पटना सहित नाॅर्थ बिहार के अधिकांश जिलों में घना कोहरा रहेगा.
बुधवार की सुबह घना कोहरा रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पटना सहित सात से अधिक जिले कोल्ड डे की चपेट में रहे. पटना का अधिकतम पारा 16.6 डिग्री तक गया और शाम में अचानक से कनकनी बढ़ी गयी. रात नौ बजे के बाद पटना पूरी तरह से कोहरे की चपेट में आ गया.
– 17 जनवरी का अधिकतम व न्यूनतम पारा
पटना 16.6 7.1 कोल्ड डे
गया 23.1 4.5 कोल्ड डे के समीप
भागलपुर 17.7 5.8 कोल्ड डे
पूर्णिया 18.4 7.2 कोल्ड डे
मुजफ्फरपुर 13.4 7.5 कोल्ड डे
छपरा 15.5 7.0 कोल्ड डे
फारबिसगंज 16.6 10 कोल्ड डे
सुपौल 16.4 8.8 कोल्ड डे
कम रोशनी से 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान: पटना में घना कोहरा रहने से बुधवार की सुबह छह बजे विजिबिलिटी महज 15 मीटर थी और उसके बाद रोशनी बढ़ी, तो 10 बजे 800 मीटर के नीचे तक रही. इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे आसमान साफ हुआ और स्पाइस जेट का पहला विमान 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरा. धुंध रहने से 11 विमान देर से आये और लोगों को परेशानी हुई.
ट्रेनों की लेटलतीफी जारी
पटना. पिछले दो दिनों से कोहरे में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. हालांकि, दिल्ली-पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से चलनी शुरू हो गयी है. वहीं, अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब परिचालन में कमी आयी है. बुधवार को दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस 3:00 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची.
– देरी से जंक्शन पहुंची ट्रेनें : श्रमजीवी एक्सप्रेस-6घंटे, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस- 8:25घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस- 10:50घंटे, राजधानी एक्सप्रेस-3घंटे, मगध एक्सप्रेस-9:30घंटे, ब्रह्मपुत्रा मेल-9:10घंटे, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस- 4:20घंटे, अमृतसर-हावड़ा मेल-6:35घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस-8घंटे
छाये कुहासे में घुला स्मॉग
शहरी आबोहवा मेें
पटना : राजधानी में चल रही हवाओं में धूल और धुएं से निर्मित धुंध इतना ज्यादा है कि यह अासमान में उड़ नहीं पा रहा है. इसके चलते सामान्य से अधिक समय तक धुंध बनी रहती है. कुहासे के साथ स्मॉग घुला होने के कारण यहां की हवा में सांस लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है.
साल के पहले महीने के शुरुआती 15 दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि एयर क्वालिटी का लेवल बहुत खराब की श्रेणी में रहे हैं. 15 जनवरी को एयर क्वालिटी का लेवल 300 से ज्यादा हो गया था.
डॉक्टरों के मुताबिक स्मॉग का बच्चों और सांस की बीमारी के मरीजों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. स्मॉग में छिपे धूल और धुएं के कण अस्थमा के अटैक की आशंका को और ज्यादा बढ़ा देते हैं. इसके अलावा कई लोगों को आंखों में जलन की तकलीफ भी हाेती है. फेफड़े से संबंधित बीमारी के मामले बढ़ जाते हैं. यही नहीं स्मॉग के चलते फेफड़ों की क्षमता भी कम होती है जिससे खिलाड़ियों को तकलीफ होती है. डॉक्टरों के मुताबिक दिल के मरीजों को भी स्मॉग से खतरा है.
कहते हैं विशेषज्ञ? पर्यावरणविद इश्तेयाक अहमद कहते हैं कि अभी कुहासे के कारण धूल और धुआं आसमान में नहीं जा रहे हैं. इस कारण प्रदूषण का लेवल लगातार बहुत खराब की श्रेणी में पहुंचा हुआ है. हम सभी को अभी ही चेतना होगा और आमलोगों को स्वच्छ हवा के अधिकार के लिए सरकार पर दबाव बनाना होगा. हमें खुद भी इसके लिए पहल करनी होगी.
– 100 तक का लेवल बेहतर: एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में 0-50 तक को अच्छा, 51-100 तक संतुष्टि लायक, 101-200 तक हल्का प्रदूषित, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बदतर, 401-500 तक को बदतरीन माना जाता है. पिछले पंद्रह दिनों में पटना ज्यादातर खराब की श्रेणी में रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें