23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बख्तियारपुर में अवैध बालू लदी 40 नावें जब्त, इधर बालू व्यवसायियों को गोली मार अपराधियों ने 2 लाख लूटे

बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई, बालू माफिया के साथ मजदूर मौके से फरार बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना के हरदासपुर दियारा में गंगा से बालू की अवैध निकासी पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में बालू लोड कर रहे 40 नावों के साथ बालू को जब्त किया गया है. ग्रामीणों की सूचना […]

बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई, बालू माफिया के साथ मजदूर मौके से फरार
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर थाना के हरदासपुर दियारा में गंगा से बालू की अवैध निकासी पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई में बालू लोड कर रहे 40 नावों के साथ बालू को जब्त किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने मंगलवार को बख्तियारपुर, सालिमपुर व अन्य थानों की मदद से छब्बीस घाट पर दबिश दी.
यहां सैकड़ों मजदूरों द्वारा गंगा से लाल बालू निकालने की शिकायत मिल रही थी. हालांकि, पुलिस को देख कर बालू माफिया के साथ मजदूर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने नावों को जब्त कर उसकी स्टार्टर बैटरी खोल ली. वहीं, जब्त नावों व बालू की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात की गयी है. इस मामले में खनन निरीक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस बालू माफियाओं की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में जुटी है. बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष के मुताबिक भारी मात्र मेें बालू जब्त हुआ है. जब्त बालू की मापी करायी जा रही है.
सोन नदी से आता है लाल बालू
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सोन नदी की लाल बालू गंगा के मुहाने पर आ जाता है. दियारा क्षेत्र होने को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं. इसका फायदा बालू माफिया उठा रहे हैं. आम लोगों के विरोध करने पर उन्हें जान मारने की धमकी भी दी जाती है. गंगा से लगातार बालू निकासी को लेकर हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं, माफिया गिरोहों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव बना रहता है.
अपराधियों के संरक्षण में चल रहा था कारोबार
पटना व समस्तीपुर जिलों की सीमा से सटे छब्बीस घाट पर अपराधियों की संरक्षण में बालू निकासी का कारोबार चल रहा था. लोगों ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन को कई बार अवैध बालू निकासी की सूचना दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. तब जाकर ग्रामीणों ने खनन विभाग के अधिकारियों को लाल बालू के काले कारोबार की जानकारी दी.
खनन विभाग के अधिकारियों ने योजना बना कर खुदाई स्थल पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन तकरीबन 100 नावों पर बालू भरे जा रहे थे. एक नाव में तकरीनब तीन हजार सीएफटी बालू की लोडिंग होती थी. सैकड़ों मजदूर बालू निकासी का काम कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक गंगा की धारा से टोकरी में जाली की मदद से बालू निकाल कर गंगा किनारे में जमा किया जाता था. सुबह के चार बजे से नौ बजे तक बालू भर कर नावों को रवाना कर दिया जाता था. अवैध बालू बेगूसराय के सिमरिया घाट, मोकामा के शिवनार, बरपहुर, मोर आदि गंगा घाटों पर भेजी जा रही थी. यहां से ट्रैक्टरों पर बालू लोड कर बाजार में बेचने का काम चल रहा था. इससे प्रतिदिन सरकार के लाखों के राजस्व का चूना लग रहा था. .
बालू लदा हाइवा जब्त : बख्तियारपुर पुलिस ने एनएच 31 पर कार्रवाई कर बालू लदा एक हाइवा को जब्त किया. इस मामले में बालू कारोबारी गुड्डू कुमार व दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हाइवा पर 1000 सीएफटी बालू लदा है.
चालक के पास बालू का चालान भी नहीं मिला. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
मनेर में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
मनेर : मंगलवार को मनेर पुलिस ने पतीला गांव के पास छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पतीला सोन नदी के किनारे छापेमारी की. छापेमारी के क्रम पुलिस ने झाड़ी में छुपा कर रखे गये अवैध बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया. इसके अलावा शेरपुर, सुअरमरवां, रामबाद, हल्दीछपरा आदि जगहों पर भी छापेमारी की गयी.
बिहार : बालू व्यवसायियों को गोली मार दो लाख लूटे
पकड़ने की कोशिश पर अपराधियों ने मारी गोली
लालगंज : लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग के बाइपास सड़क पर सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने बालू व डस्ट व्यवसाय से जुड़े दो लोगों को उनके कार्यालय में घुस कर गोली मार दी और करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के अन्य कारोबारी जुट गये और दोनों घायलों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लालगंज पहुंचाया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायलों में वैशाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी विशाल कुमार एवं लालगंज थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं.
लालगंज थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी राजकुमार राय का लालगंज बाइपास में बालू व डस्ट का कारोबार है. सोमवार की रात उनका बड़ा लड़का विक्रम कुमार, छोटा लड़का रवि कुमार, उनके साढ़ू का लड़का विशाल कुमार एवं अन्य तीन व्यक्ति बालू मंडी स्थित अपनी मड़ई में सोये हुए थे. रात में दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये. इनमें से तीन अपराधी मड़ई में घुस गये. एक ने मचान पर सो रहे रवि पर पिस्तौल तान दिया तथा दूसरा टेबल के दराज में रखे सारे रुपये निकाल कर बाहर निकल गया.
शोर होने पर विक्रम और विशाल की नींद खुल गयी. वे दौड़ कर बाहर आये और बाइक पर सवार हो रहे अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, तभी एक अपराधी ने उन दोनों को गोली मार दी. इससे वे घायल हो गिर पड़े. इसके बाद चारों अपराधी बाइपास सड़क पर पूरब की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस का गश्ती वाहन वहां पहुंचा. पुलिस ने अपराधियों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
क्या कहते हैं अधिकारी
गोली लगने से घायल दोनों व्यवसायियों का बयान के लिए पुलिस पदाधिकारी पीएमसीएच गये हैं. बयान आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, लालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें