21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वाहन चोर गैंग गाड़ियों को बांग्लादेश व नगालैंड तक कर रहे हैं सप्लाई

सफलता. अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, लूट की नौ गाड़ियां बरामद गैंग ने 10 और 13 जनवरी को लूटा था स्काॅर्पियो और पिकअप वैन हाईवे पर इनका आतंक, कई घटनाओं को दिया अंजाम पटना : अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 12 सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग बिहटा-खगौल […]

सफलता. अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, लूट की नौ गाड़ियां बरामद
गैंग ने 10 और 13 जनवरी को लूटा था स्काॅर्पियो और पिकअप वैन
हाईवे पर इनका आतंक, कई घटनाओं को दिया अंजाम
पटना : अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 12 सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग बिहटा-खगौल रोड में मौजूद एक बगीचा में इकठ्ठा हुआ था. यह लोग लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे थे, इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली और घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. इस गैंग को नीरज और गौतम कुमार संचालित कर रहे थे.
पुलिस ने गौतम को भी गिरफ्तार किया है जबकि नीरज की तलाश जारी है. बरामद किये गये वाहनों में पांच बाइक व चार चार पहिया वाहन बरामद किये गये हैं. यह गैंग रात में हाइवे पर किसी बहाने से चार पहिया वाहनों को रोक लेता है और ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी लूट लेता है. ड्राइवर के विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार देता है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. इस गैंग ने पूरे बिहार में अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया है. हर जिले में गैंग के सदस्य हैं. पटना में इस गैंग में कुल 20 सदस्य हैं. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.
गैंग का मास्टरमाइंड गौतम कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हाइवे पर कई बार गाड़ियों को ओवरटेक करके रोक लिया जाता है और हथियार के बल पर उनकी गाड़ी लूटा जाता है.
इसके अलावा अन्य तरीकों से भी वाहनों की लूट की जाती है. गौतम कुमार ने कबूल किया है कि 10 जनवरी, 2018 को नेऊरा में एक स्काॅर्पियो लूटा गया था, वहीं 13 जनवरी, 2018 को शाहपुर से एक पिकअप वैन लूटा गया था. दोनों गाड़ियां इनकी निशानदेही पर बरामद कर ली गयी हैं.
यह गैंग बिहार में वाहनों की चोरी व लूट करने के बाद गाड़ियों की रि-मॉडलिंग करता है. कुछ गाड़ियों के पार्ट खोल कर बेच दिये जाते हैं. इंजन नंबर, चेचिस नंबर, नंबर प्लेट बदल कर गाड़ियों की सप्लाई देश के पूर्वोत्तर राज्यों में इस गैंग द्वारा की जा रही थी. पश्चिम बंगाल, मुंबई, असाम और बांग्लादेश, नगालैंड तक गाड़ियों इस गैंग द्वारा बेची गयी हैं.
ये हुए बरामद : पकड़े गये अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल, 11 गोली, पांच बाइक, एक स्कार्पियो, एक बैगनआर, एक बोलेराे, एक पिकअप वैन, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
नीरज ने खड़ा किया है यह गैंग
यह वही नीरज है जिसने बिहटा में एक इंजीनियर पर हमला किया था. गोली चला दी थी. इसके गैंग में गुड्डू और हैप्पी भी शामिल हैं. दोनों ने गया में भी घटना को अंजाम दिया था. नीरज ने नया गैंग बना कर इसमें नये लड़कों को जोड़ लिया है, जो वाहनाें की लूट करते हैं. वाहनों को ठिकाने लगाने का काम नीरज करता है. वाहन िबहार के बाहर भी भेजे जाते थे. पुलिस उसकी तलाश कर रही है
ये हुए गिरफ्तार
गौतम कुमार (सराय, मनेर), बिट्टू कुमार (महराजगंज, नौबतपुर), मनीष कुमार (हाथीखाना मोड़, दानापुर), माेनू कुमार (शिबालापुर, शाहपुर), कुंदन कुमार उर्फ आकाश (अमरपुर, नौबतपुर), विक्की कुमार (चक चेदौल, नौबतपुर), रंजीत कुमार (चक चेदौल, नौबतपुर), राजेश पासवान (अनंतपुर, नौबतपुर), मोनू कुमार (भगवतीपुर, नौबतपुर), मोहम्मद हैदर (अनंतपुर, नौबतपुर), रंजन कुमार (आरोपुर, नौबतपुर) और दीपक कुमार (निसरपुरा, नौबतपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें