Advertisement
बिहार : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ज्यादा स्वयं सहायता भत्ता में रुचि
योजना- सवा साल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आये 32 हजार आवेदन, छह हजार को मिला लाभ स्वयं सहायता भत्ता में हर माह 1000 रुपये मिलते हैं पटना : बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से ज्यादा छात्र स्वयं सहायता भत्ता लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. दो अक्तूबर 2016 से इन योजनाओं की […]
योजना- सवा साल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में आये 32 हजार आवेदन, छह हजार को मिला लाभ
स्वयं सहायता भत्ता में हर माह 1000 रुपये मिलते हैं
पटना : बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से ज्यादा छात्र स्वयं सहायता भत्ता लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. दो अक्तूबर 2016 से इन योजनाओं की शुरुआत हुई थी. सवा साल में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में मात्र 32 हजार आवेदन ही आये हैं, जिसमें से करीब छह हजार छात्र-छात्राओं को राशि मिल चुकी है. वहीं, स्वयं सहायता भत्ता में 2,65,509 आवेदन आये, जिसमें से 1,37,734 अभ्यर्थियों को रोजगार तलाशने के लिए राशि मिल चुकी है.
पहले साल पांच लाख स्टूडेंट को देना था कार्ड
बिहार में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने सात निश्चय के तहत ही दो अक्तूबर, 2016 को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा प्रोग्राम को एक साथ लांच किया था. राज्य सरकार का पहले साल पांच लाख छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य था. इसके अगले चार सालों में इसे छह, सात, आठ और नौ लाख तक पहुंचाना था. लेकिन वर्तमान में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की स्थिति से साफ है कि युवा इसमें कम रुचि ले रहे हैं.
सवा साल में मात्र 32 लाख आवेदन ही आ सके हैं. इसमें सामान्य व पिछड़ा वर्ग कोटि में करीब 11-11 हजार और अतिपिछड़ा में 6,571 आवेदन आ सके हैं, जबकि अनुसूचित जाति कोटि के तीन हजार और अनुसूचित जनजाति कोटि के 445 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किये हैं.
वहीं, स्वयं सहायता भत्ता में 2.65 लाख 12वीं पास छात्र-छात्राओं ने रोजगार तलाश के लिए आवेदन किये हैं. जिसमें से 1.37 लाख को 1000 रुपये प्रति महीने की दर से राशि मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement