29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीन की कमी से हो रही जमीन अधिग्रहण में देरी

पटना : सरकारी योजनाओं को पूरा करने में जुटे अमीनों की कमी के कारण आम लोगों की परेशानियों को दूर करने का मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में अधिग्रहण होनेवाली जमीन का काम भी धीमा पड़ गया है. कई योजनाएं लंबित भी हो जाती हैं. बिहटा में एयरपोर्ट के लिए लगभग 126 एकड़ जमीन […]

पटना : सरकारी योजनाओं को पूरा करने में जुटे अमीनों की कमी के कारण आम लोगों की परेशानियों को दूर करने का मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में अधिग्रहण होनेवाली जमीन का काम भी धीमा पड़ गया है. कई योजनाएं लंबित भी हो जाती हैं. बिहटा में एयरपोर्ट के लिए लगभग 126 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है.
एयरपोर्ट रनवे के लिए कितनी जमीन का अधिग्रहण होना है. इसके लिए अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसी तरह से बिहटा से गुजरनेवाली बक्सर फोर लेन व दीनदयाल योजना का काम भी अधूरा है. क्योंकि, जमीन अधिग्रहण करने के बाद किसानों को ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस कारण कोई किसान जमीन नहीं देना चाहता है.
सरकारी जमीन के अधिग्रहण में इन अमीनों को लगाया जाता है. हाल के दिनों में कई जगहों पर विकास का काम चल रहा है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण करना है, लेकिन अमीनों की संख्या काफी कम है. पटना सदर में पांच पदों पर मात्र एक अमीन है. जमीन के सबसे अधिक मामले सीओ के पास पहुंचते हैं. लोक शिकायत निवारण केंद्र में भी जमीन के मामले पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जब ब्लॉक में मामले के निबटारे के लिए पत्र भेजा जाता है, तो रिपोर्ट जमा करने में देर होती है. क्योंकि, वहां भी अमीन की कमी है.
पटना सदर के अंचल कार्यालय का हाल
पटना सदर के अंचल कार्यालय में आवेदकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सदर में एक अमीन है, जिसके सहारे पूरा काम हो रहा है. ऐसे में यह सरकारी कामों में उलझे रहते हैं और लोगों के जमीन का काम अधूरा रह जाता है.
पिछले पांच माह में 900 ऐसे आवेदन है, जिसका काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है और लोगों को ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कई मामलों में विवादित जमीन में दोनों पक्षों को अलग से अमीन लाने को कहा जाता है, ताकि जमीन की नापी हो सके और मामला सुलझ सके.
यह चल रहा काम
– बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेने बनने से उत्तर बिहार से पटना आने में और कम समय लगेगा. बख्तियारपुर-खगड़िया फोर लेन में चल रहे भू-अर्जन का काम अभी पूरी तरह से पूरा नहीं हो पाया है.
– बाढ़ अनुमंडल के कुल 46 गांव में भू-अर्जन का कार्य हो रहा है. बाढ़ के बख्तियारपुर प्रखंड के भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा हो रही है, लेकिन अभी तक किसानों को पैसा नहीं मिल पाया है. यहां पर एनएच व गैस पाइप लाइन सहित अन्य योजनाओं के लिए अधिग्रहण का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें