18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेली मां ने किशोर की पीट-पीट कर ले ली जान

बख्तियारपुर/मोकामा : 12 वर्षीय शोभित कुमार की हत्या का आरोप सौतेली मां सुनीता देवी, अनिल राय, नीतीश कुमार व संजय कुमार (तीनों बख्तियारपुर के ददौर निवासी) पर लगे हैं. विदित हो कि अपराधियों ने शोभित की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साथ ही शव को ऑटो से ले जाकर घर के दरवाजे पर फेंक दिया. […]

बख्तियारपुर/मोकामा : 12 वर्षीय शोभित कुमार की हत्या का आरोप सौतेली मां सुनीता देवी, अनिल राय, नीतीश कुमार व संजय कुमार (तीनों बख्तियारपुर के ददौर निवासी) पर लगे हैं. विदित हो कि अपराधियों ने शोभित की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साथ ही शव को ऑटो से ले जाकर घर के दरवाजे पर फेंक दिया. यह घटना अथमलगोला थाना अंतर्गत दक्षिणीचक में शुक्रवार को घटित हुई. मृतक स्थानीय मेघन राय का पुत्र था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानेदार प्रभात शरण ने जानकारी दी कि मृतक के सिर, कमर व सीने पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. सगी माता रेखा देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है.

सेना का जवान है बाप मेघन राय, कर रखी हैं दो शादियां, होगी पूछताछ
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेघन राय सेना का जवान है. उसने पहली पत्नी को छोड़ कर सुनीता देवी से दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन हाल ही में वह पुत्र शोभित को पढ़ाने के लिए पटना ले आया था. यह शोभित की सौतेली मां को नागवार गुजरा. उसने सौतेले बेटे की हत्या की साजिश रच दी. सौतेली मां मकर संक्रांति का झांसा देकर शोभित को पटना से गांव दक्षिणीचक ला रही थी. आरोप है कि उसने बीच रास्ते में अपराधियों की मदद से किशोर को मार डाला.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि ऑटो पर मृतक की सौतेली मां समेत चार लोग सवार थे, लेकिन किशोर की मौत का कारण पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इन्कार किया. वहीं, अविलंब ऑटो पर सवार होकर फरार हो गयी. इधर, किशोर का शव देख कर उसकी सगी माता रेखा देवी दहाड़ मार कर रोने लगी. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका पर पुलिस को सूचना दी. इस घटना में मृतक के पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें