पटना : जिला पर्षद की अध्यक्ष अंजू देवी ने प्रधान लिपिक निखिल कुमार को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से इस पद पर सिद्धनाथ शर्मा को नियुक्त करने की अनुशंसा भी की है. सीइओ को इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर वर्तमान लिपिक पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. अध्यक्ष ने सीइओ को जारी किये गये पत्र में कहा है कि प्रभारी प्रधान सहायक निखिल कुमार द्वारा बैठक की कार्यवाही विलंब से प्रस्तुत की जाती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी सदस्य को अभी तक कार्यवाही रिपोर्ट नहीं दी गयी है. जिप सदस्यों के साथ असंतोषजनक व्यवहार करने और संचिका दबा कर रखने को इसका कारण बताया है. अपने दो पन्ने के निर्देश पत्र में उन्होंने कहा है कि पहले की बैठकों का अनुमोदन के चार माह बाद भी एक भी बिंदु का अनुपालन नहीं किया गया. इस कारण बैठक का औचित्य नहीं रह जाता है और विभागीय कार्य में विलंब करने और कार्यबाधित करने का मामला भी बनता है.
उनसे जब संचिकाओं के बारे में जानकारी मांगी जाती है तो नहीं बताया जाता है. जिला पर्षद में जब वार्ता होती है तो कई बिंदु पर गलत जानकारी देकर गुमराह करते हैं. सही जानकारी नहीं देने से मुझे सदन में कठिनाई झेलनी पड़ती है. इसके अलावा उनपर विभागीय कार्यवाही चल रही है. जिसकी संचिका भी दबाकर रखे हुए हैं.