Advertisement
ठंड में एटीएम से पैसे निकालने में निकल रहे पसीने
पटना : एक तो ठंड अपने चरम पर है और लोग ठंड से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर एटीएम से पैसे निकालने में लोगों के पसीने निकल रहे हैं. बुधवार को शहर के 60 से अधिक एसबीआई के एटीएम के सर्वर डाउन होने से ये ठप रहीं. इनमें सार्वजनिक […]
पटना : एक तो ठंड अपने चरम पर है और लोग ठंड से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर एटीएम से पैसे निकालने में लोगों के पसीने निकल रहे हैं. बुधवार को शहर के 60 से अधिक एसबीआई के एटीएम के सर्वर डाउन होने से ये ठप रहीं. इनमें सार्वजनिक व निजी बैंक दोनों के एटीएम शामिल हैं. हालांकि सबसे अधिक एटीएम स्टेट बैंक के डाउन रहे.
इससे लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्टेट बैंक से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बारह बजे तक 40 से अधिक एटीएम डाउन रहीं. जबकि अधिकारियों का कहना है कि दोपहर दो बजे तक 28 एटीएम डाउन रहीं. इनमें से कुछ कैश की कमी के कारण बंद रहीं, तो कुछ तकनीकी कारणों से डाउन रहीं. अधिकारियों की मानें, तो मंगलवार की तुलना में सुधार हुआ.
कैश का बोर्ड लटका रहा: मिली जानकारी के अनुसार देर शाम 20 एटीएम डाउन रहीं. खास कर गांधी मैदान, अशोक राजपथ, फ्रेजर रोड, कदमकुआं, राजेंद्र नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, मीठापुर बस स्टैंड, मीठापुर, पीएमसीएच, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कालोनी, इनकम टैक्स, बुद्धा कॉलोनी, पटना जंक्शन, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, अशोक नगर आदि इलाके में लगी स्टेट बैंक की एटीएम डाउन रहने से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, इंडियन ओवरसीज, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो दर्जन से अधिक एटीएम खराब हैं.
छोटे नोट से परेशानी बढ़ी
अब छोटे नोट एटीएम में डाले जाने के कारण
कम समय में ही एटीएम डाउन हो रहे हैं. साथ ही
कैश की कमी भी बरकरार है. एटीएम से अभी 100, 200 और 500 के नोटों की निकासी अधिक हो रही है. वैसे तो 2000 रुपये के नोट तो एटीएम में हैं,
लेकिन लोग इसे नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए वे
2000 रुपये से कम निकाल रहे हैं ताकि छोटे नोट निकलें.- रि-कैलिब्रेट का काम जारी : स्टेट बैंक अपने एटीएम को रि-कैलिब्रेट कर रहा है. ताकि लोगों को जल्द-से-जल्द एटीएम से 200 रुपये के नोट मिल सकें. मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में अब तक सौ से अधिक एटीएम को रि-कैलिब्रेट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement